27.2 C
Dehradun
Thursday, October 17, 2024

खुलासा: भूत ने डाली 12 लाख की डकैती, गिरफ़्तारी के बाद पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

बरेली, यूपी के बरेली से एक द‍िलचस्प मामला सामने आया है। बरेली में 7 नवंबर को एक डकैती पड़ी थी। पुलिस ने काफी कोशिश के बाद उस डकैती को डालने वाले गिरोह को पकड़ लिया और जब पूछताछ शुरू हुई तो पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली। ये डकैती भूत और उसकी टोली ने डाली है। अब पुलिस ने भूत और उसके गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित नबाबगंज थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने दो महीने पहले हुई डकैती बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बरौर गांव में 6 सितंबर को व्यापारी जलीस अहमद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मकान की ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। उसी दौरान करीब एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोला और हथियारों के बल पर पूरे परिवार को बंधक बनाकर लाखों की नकदी व जेवर समेत करीब 12 लाख की डकैती डाली थी, पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए डकैतों के गैंग के 10 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लूटे गए 5 लाख के सोने-चांदी के आभूषण और भारी मात्रा में अवैध असलाह बरामद हुआ है। इन बदमाशों के पकड़े जाने के बाद पुलिस अधिकारीयों का मानना है कि अब बरेली सहित नजदीकी जनपदों में भी डकैती की वारदातों में अंकुश लग पाएगा।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने यहां एक कारोबारी के घर हुई डकैती का खुलासा करते हुए बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के बरौर गांव में रहने वाले व्यापारी जलीस अहमद के यहां 6 सितंबर को एक दर्जन बदमाशों ने धावा बोल दिया था. ये बदमाश उनके घर में घुसकर 10-12 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और बलेनो कार डकैती करके ले गए थे. इस संबंध में नवाबगंज थाने में डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि इसके बाद इस डकैती की वारदात में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीमों को लगाया गया था. क्राइम ब्रांच और नवाबगंज पुलिस को आखिरकार दो महीने कामयाबी मिल गई और उन्होंने मुखबिर की सूचना के बाद पंखिया और भूत गैंग के 10 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पांच तमंचे, 4 चाकू, लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। बदमाशों के पास से तीन मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार संजीव के खिलाफ बरेली और बदायूं के मूसाझाग थाने में डकैती के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं दूसरा आरोपी फरमान जिसके खिलाफ भी डकैती, पुलिस मुठभेड़, लूट के करीब आधा दर्जन मुकदमें बरेली के अलग-अलग थानों समेत लखीमपुर खीरी के निघासन थाने में भी दर्ज हैं। पुलिस अन्य आरोपियों का भी आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।


एसएसपी के मुताबिक, उसके साथियों ने पूछताछ में बताया कि फरमान को लोग भूत इसलिए बुलाते हैं क्योंक‍ि वह रातभर घूमता रहता और दिन में सोता था। इसी के चलते उसके दोस्त और र‍िश्तेदार उसे भूत कहने लगे. फिर धीरे-धीरे पूरा मोहल्ला उसे भूत के ही नाम से बुलाने लगा। फिर उसने जब अपना गिरोह बनाया तो उसका नाम भूत गैंग हो गया।

एसएसपी ने यह भी बताया कि फतेहगंज निवासी बदमाश गुड्डू के नवाबगंज क्षेत्र में एक महिला से अवैध संबंध थे, जिसकी जरिए सर्विलांस और इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के माध्यम से इस घटना का क्लू पुलिस तक पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने लोकल इनपुट से घटना का अनावरण किया। उन्होंने बताया कि पुलिस अब इन बदमाशों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, ताकि इनके द्वारा की गई अन्य वारदातों का भी पता चल सके। साथ ही इनके गैंग को भी रजिस्टर कर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!