23.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

खुलासा: देहरादून में हुई तीन लाख की लूट का अभियुक्त फौजी निकला, पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

  • दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शिमला बाईपास स्थित एसबीआई बैंक के सामने तीन लाख की लूट के अभियुक्त को पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
  • अभियुक्त जाट रेजीमेंट का है जवान, अभियुक्त के कब्जे से लूट के बाद बची धनराशि ₹45000 बरामद
  • अभियुक्त आईपीएल में सट्टा लगाने का है आदि, लूट की धनराशि से खेला आईपीएल सट्टा, अभियुक्त के अकाउंट को किया सीज

देहरादून, बीते दिन 5 मई 22 को वादी राधा कृष्ण नैनवाल पुत्र सत्य प्रकाश नैनवाल निवासी हरभज वाला से 4 बजे भारतीय स्टेट बैंक शाखा शिमला बाईपास शिमला बायपास रोड पर अभियुक्त आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर 3 लाख रुपए नगद पैसों का बैग लेकर भाग गया था। इसका थाना पटेलनगर में मुकदमा दर्ज किया गया, घटना के खुलासे की डीआईजी/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खण्डूरी के निर्देशानुसार एसपी सिटी व सीओ सदर की देखरेख में पुलिस टीम बना कर रवाना कर दी गई।

अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश के लिए लगभग 225 सीसीटीवी फुटेज चेक कर अभियुक्त के हुलिये से पूछताछ करते हुये आसपास सभी संभावित स्थानों में दबिश दी गई, पुलिस के प्रयासो के बाद पुलिस टीम  ने 7 मई 2022 को मुखबिर की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में वाछित अभियुक्त सत्येंद्र जाट पुत्र राजकुमार निवासी जोजू खुर्द भिवानी हरियाणा को सिंह गेस्ट हाउस कुतुब विहार, द्वारका, थाना सावला दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया, अभियुक्त के कब्जे से लूट की धनराशि के ₹45000/, वादी की बैंक चेक बुक, घटना में प्रयुक्त लाल टीशर्ट व अन्य सामग्री बरामद की गई। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मैं आर्मी में हूँ व वर्तमान में बरेली में पोस्टेड हूं। कुछ दिन पहले मै अपने साथ एक व्यक्ति को आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर देहरादून लेकर आया था व IMA देहरादून का गेट भी दिखाया था। मैं आईपीएल में सट्टा लगाने का आदी हूं जिसमे अब तक मैने अपने 40 लाख गवां दिए है।  5 मई 22 को मैं करीब 3:30 बजे भारतीय स्टेट बैक की शाखा शिमला बाईपास में गया था, वहां एक व्यक्ति अपने खाते से काफी पैसे निकाल रहा है, जिसे देखकर मेरे मन में लालच आ गया व मैने बैंक से बाहर आकर एक लाल मिर्च का पैकेट खरीदा था, जैसे ही कुछ समय पश्चात उक्त व्यक्ति अन्य व्यक्ति के साथ बैंक से बाहर आकर अपनी गाड़ी में बैठने लगा तभी मेरे द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डालकर पैसे लूट लिए थे और वहाँ से वोल्वो बस में बैठकर दिल्ली चला गया, जिसके बाद मैं द्वारिका पहुंचा, जहां मैंने होटल में एक कमरा लिया, क्योंकि मैं आईपीएल में सट्टा लगाने का आदी हूं, जिस कारण मेरे द्वारा ढाई लाख रुपए मोबाइल ऐप के माध्यम से आईपीएल सट्टे में लगा दिए व ₹5000/- मेरे द्वारा खर्च कर दिए गए तथा अब मेरे पास केवल ₹45000 बचे हैं।

अभियुक्त को उसके जुर्म धारा 392/411 IPC से अवगत कराते हुए दिनांक 7 मई 22 को करीब 5.30 बजे सिंह गेस्ट हाउस कुतुब विहार द्वारका दिल्ली के बाहर से गिरफ्तार किया गया, जिसे समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त सत्येंद्र जाट पुत्र राजकुमार निवासी जोजो खुर्द भिवानी हरियाणा, उम्र 27 वर्ष।

अभियुक्त सत्येंद्र जाट से बरामद माल

1- नगद ₹45000/-  2- वादी की चेक बुक,
3- 5 एटीएम कार्ड,     4-आधार कार्ड,
5- ड्राइविंग़ लाइसेंस,   6-आर्मी पहचान पत्र
7-दो मोबाइल की पैड व टच स्क्रीन

अभियुक्त की गिरफ़्तारी के लिए थाना पटेल नगर से पुलिस टीम A में एसएसआई  कुंदन राम, एसआई किशन देवरानी, कॉन्टेबल श्रीकांत ध्यानी, कॉन्टेबल आशीष नेगी

टीम B  ओमवीर चौधरी, एसआई विनीता चौहान, हेड कॉन्स्टेबल सर्वेश कुमार, कॉन्स्टेबल रविशंकर, कॉन्स्टेबल कैलाश पवार और कॉन्स्टेबल विनोद बचकोठी।

टीम C-  एसआई आदित्य सैनी, चौकी प्रभारी बाजार, एसआई विक्रम सिंह, कॉन्स्टेबल अनिल सैनी, कास्टेबल प्रवीण और कॉन्स्टेबल राहुल कुमार।

टीम थाना वसंत विहार में नरेश राठौर, थानाध्यक्ष बसंत विहार, एसआई प्रवीण सैनी, कॉन्स्टेबल गौरव राठी, कॉन्स्टेबल अनुज
टीम थाना क्लेमेनटाउन में दीपक कठेत, थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, कॉन्स्टेबल सुनील पंवारऔर कॉन्स्टेबल भूपेंद्र।

टीम एसओजी
1- प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे, एसआईहर्ष अरोड़ा,  कांस्टेबल आशीष शर्मा, कॉन्स्टेबल किरन कुमार, कॉन्स्टेबल अरशद, कॉन्स्टेबल पंकज और कॉन्स्टेबल दीपक डिमरी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!