12.9 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

खुलासा: कार में लिफ्ट देकर महिला को लूटने वाले दोनो अभियुक्त पुलिस ने किये गिरफ्तार

देहरादून, शिकायतकर्ता लोकेन्द्र कुमार पुत्र चेतराम सिंह निवासी ग्राम पित्थापुर थाना स्योहारा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश ने बीती 7 अक्टूबर 22 को थाना डोईवाला पर आकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं कल 6 अक्टूबर की रात्रि बिजनौर से देहरादून के लिए चला था । जब मैं हरिद्वार पहुंचा और स्टेशन के बाहर बस का इंतजार करने लगा तो मुझे एक व्यक्ति ग्रे कलर की आई 20 कार नंबर DL7CP-3906 के साथ मिला और कहने लगा कि मैं देहरादून जा रहा हूं , अगर तुम मुझे बस का किराया दे दो तो मैं तुम्हें देहरादून छोड दूँगा। उस कार में देहरादून जाने वाली एक सवारी पहले से ही बैठी थी, मैं भी उस कार में बैठ गया। जब हम लालतप्पड से करीब 2 किमी आगे चले तो चालक ने हाईवे से लिंक रोड की तरफ मोड लिया और कहने लगा कि मुझे गांव से कुछ सामान लेना है, जब हम कुछ दूर आगे चले तो एकांत में ड्राईवर ने गाडी रोक दी और पीछे की सीट पर सवारी के रुप में बैठे व्यक्ति ने पिस्टलनुमा हथियार निकालकर मेरे सिर पर वार किया जिससे मेरे सिर पर चोट भी आई। उक्त व्यक्ति ने मेरी जेब से लगभग 6 सौ रूपये व एटीएम कार्ड निकाल लिया और चालक ने मेरा मोबाईल और बैग भी छीन लिया और मुझे एकांत में छोडकर भाग गये। मैं काफी डर गया था और सीधे देहरादून चले गया, क्योंकि वह लोग मुझे जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इस सूचना पर थाना डोईवाला में मुकदमा दर्ज किया गया था।

उच्चाधिकारियों को जब उक्त घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी गई तो ज्ञात हुआ कि थाना रानीपोखरी में भी शिकायतकर्ता बबीता पंवार निवासी भट्ट नगरी खाला रानीपोखरी के साथ भी दिनांक 6 अक्टूबर 22 की रात्रि में एक प्राईवेट कम्पनी से काम के बाद घर लौटने के दौरान भानियावाला तिराहा पर दिल्ली नंबर की एक कार मैं बैठे एक ड्राईवर और एक सवारी द्वारा रानीपोखरी के लिए लिफ्ट देने के बहाने रास्ते में पिस्टल निकालकर वादिनी के सिर पर चोट मारकर और भय दिखाकर उसका सैमसंग गैलेक्सी ए 3 फोन, एटीएम कार्ड व डेढ़ सौ रूपये छीन लिये । इस दौरान वादिनी ने अपने बचाव के लिए पीछे बैठे अभियुक्त के हाथ में दांत से काटा और किसी तरह छूटकर अपने घर लौटकर पहुंची। इस सम्बन्ध में थाना रानीपोखरी पर  7 अक्टूबर 22 को मुकदमा दर्ज हुआ है।

अपराध की गम्भीरता को देखकर उच्चाधिकारियों द्वारा दोनों घटना के पीडितों से बातचीत की गई तो दोनों घटनाएं एक ही दिन, एक ही तरीके, एक ही कार व समान अभियुक्तों द्वारा कारित होने की पुष्टि हुई। इस जघन्य अपराध की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने एसपी देहात के निर्देशन व सीओ डोईवाला के पर्यवेक्षण में थाना डोईवाला व रानीपोखरी की 4 टीमों का गठन किया गया तथा घटना के यथाशीघ्र अनावरण हेतु सम्बन्धित टीमों को अलग-अलग टास्क देकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
8 अक्टूबर 22 को घटना में शामिल दो अभियुक्तो को मनीष रावत पुत्र सुरेन्द्र सिह रावत उम्र-25 वर्ष निवासी वर्तमान पता C/O रामचन्द्र चौधरी लोअर तुनवाला रामपुर रोड थाना डोईवाला देहरादून और इन्द्रजीत सिंह बाजवा उम्र- 35 वर्ष पुत्र गुरदीप सिह बांजवा वर्तमान निवासी एकता विहार कालोनी मकान नंबर- 172 मोहक्मपुर थाना नेहरूकालोनी देहरादून को थाना डोईवाला में थानो रोड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया है कि उनमें से मनीष रावत पूर्व में टैक्सी ड्राईवर था तथा इन्द्रजीत पहले अमेरिका में रहता था, 2016 दिल्ली आ गया था पिछले दो साल से देहरादून में अपनी पत्नी के साथ किराये में रहा था। इन्द्रजीत देहरादून में रहकर एक काल सेन्टर में आंनलाइन नौकरी कर रहा था। पिछले कुछ समय से उसकी नौकरी छूट गयी थी, इसके बाद उसने मियांवाला शराब ठेके के पास चिकन पकौडे की ठेली लगायी, वही उसकी मुलाकात मनीष रावत से हुयी। दोनो नशा करने के आदी थे, इसलिए दोनो मे दोस्ती हो गयी। इन दोनो की नशे की आदत के कारण दोनो की पत्नियां इन्हे छोडकर अपने मायके चली गयी थी। इस बीच मनीष और इन्द्रजीत दोनो का काम बन्द हो गया और बेरोजगार हो गये। इसी के कारण दोनो ने मिल कर एक योजना बनायी कि इन्द्रजीत की आई-20 कार मे सवार होकर दोनो किसी बस स्टेशन अथवा ऐसी जगह पर जायेंगे, जहाँ कोई पैसेन्जर अकेले खडा होकर किसी वाहन का इन्तेजार कर रहा हो। उससे किराया तय करके कार मे बैठा लेंगे। इन्द्रजीत ड्राईवर के रूप मे रहेगा और मनीष पहले से ही पिछली सीट पर बैठी हुयी सवारी के रूप मे रहेगा। रास्ते मे जब एकान्त मिले तो मनीष पहले से ही तय योजना के अनुसार ड्राईवर के रूप मे गाडी चला रहे इन्द्रजीत को कहेगा कि आप गाडी 50 मीटर अन्दर ले लो, मुझे कुछ सामान लेना है। इसी बीच मनीष एक एयरगन को असली बन्दूक के रूप मे दिखाकर उसकी बट से बैठी सवारी के सिर पर चोट मारेगा और दोनो मिल कर उसको लूट लेंगे । इस काम के लिए दोनो ने इन्द्रा मार्केट देहरादून से डेढ़ हजार रूपये की एक एयरगन खरीदी।

6 अक्टूबर को इन्द्रजीत समेत दोनो आई-20 कार लेकर भानियावाला तिराहा पर शाम को करीब 7.30 बजे पहुँचे। वहाँ उन्हे एक महिला मिली, जो लालतप्पड फैक्ट्री से डयूटी के बाद रानीपोखरी अपने घर जाने के लिए सवारी का इन्तजार कर रही थी। इन लोगो के द्वारा उक्त महिला को रानीपोखरी जाने के लिए 15/- रू0 मे किराया तय करके बैठा लिए और चल दिये, परन्तु रास्ते मे इन्होने कार डांडी की तरफ मोड दी । इस पर महिला ने विरोध किया, परन्तु इन लोगो ने एयर पिस्टल दिखाकर महिला के सिर पर बट से वार किया और उसका बैग, मोबाईल, एटीएम कार्ड व डेढ़ सौ रूपये लूट लिये। परन्तु महिला द्वारा अभियुक्त मनीष के हाथ मे दांत काटकर अपने आप को छुडाया । अभियुक्त मनीष के मेडीकल मे भी उसके हाथ मे दांत काटे जाने की पुष्टि हुई है।

अभियुक्तों को लूट मे अपेक्षित माल ना मिलने के कारण वह हरिद्वार चले गये और बस अड्डे पर बैठकर किसी सवारी का इन्तजार करने लगे। रात 10 बजे करीब उन्हे एक व्यक्ति अकेला मिला जो देहरादून जाने के किसी सवारी का इन्तजार कर रहा था, तभी इन्द्रजीत ने इससे कहा कि मै देहरादून जा रहा हूँ मेरे पास पहले से ही एक सवारी है, आप चलना चाहो तो 60/- रू0 देकर मेरे साथ चल सकते हो। जिस पर उक्त व्यक्ति इनके झासे मे आ गया और कार मे बैठ गया। रास्ते मे फनवैली के पास पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार सवारी के रूप मे बैठे हुए सह अभियुक्त मनीष ने चालक इन्द्रजीत को एक रोड पर अन्दर की तरफ अपना कुछ समान लेने की बात कहकर कार को मुडवाया। थोडी आगे जाकर पूर्व निर्धारित योजना के अनुरूप इन दोनो ने कार मे बैठे व्यक्ति के सिर पर एयरगन से चोट मारकर और उसका मोबाईल,एटीएम कार्ड, 600/-रू0 नकद तथा बैग लूट लिया । तथा उक्त व्यक्ति को वही छोडकर वहाँ से फरार हो गये।

अभियुक्तों से बरामद सामान एक एयर पिस्टल घटनाओं में लूटे गए दो मोबाइल फोन, 750 नगद लूट की घटनाओं से प्राप्त और 2 एटीएम कार्ड

पुलिस टीम कोतवाली डोईवाला से राजेश साह, इंस्पेक्टर इंचार्ज डोईवाला, एसआई उत्तम रमोला, एसआई विकेन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल शशिकान्त, कॉन्स्टेबल सुनित, कॉन्स्टेबल सचिन राणा और कॉन्स्टेबल प्रवीन सिन्धु। थाना रानीपोखरी से एसओ रानीपोखरी शिशुपाल सिंह राणा, कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह नेगी, कॉन्स्टेबल दिनेश दिलवाल और कॉन्स्टेबल सुनील कुमार।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!