- थाना बसंत विहार पुलिस नेवाहन चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा किया
- मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
देहरादून 5 सितंबर 2022, थाना बसंत विहार पर नरेंद्र गौड पुत्र स्व मोहनलाल गौड निवासी 390 इंदिरानगर, थाना वसंत विहार देहरादून ने 4 सितंबर 2022 को थाना बसंत विहार आकर एक प्रार्थना पत्र बाबत घर के बाहर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल बजाज एवेंजर रंग काला नंबर DL 65X 7725 चोरी कर ले जाने के संबंध में दिया गया, जिस पर तत्काल थाना बसंत विहार पर धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
चोरी/नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश एवं खुलासे हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के निर्देशन क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना वसंत विहार द्वारा तत्काल उक्त घटना के खुलासे हेतु टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना की गई।
गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे 48 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर मुखबिर मामूर किए गए एवं दिनांक 5 सितंबर 2022 की प्रातः शास्त्रीनगर खाला पीर की माटी के पास से अभियुक्त अरमान मलिक को उक्त चोरी गई मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा मोटरसाइकिल उपरोक्त की नंबर प्लेट निकाली हुई थी। अभियुक्त को अंतर्गत धारा 379 /411 आईपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त अरमान मलिक पुत्र मोहम्मद इलियास निवासी मुस्लिम बस्ती शास्त्री नगर खाला, वसंत विहार देहरादून, उम्र 21 वर्ष।
अभियुक्त से बरामद मोटरसाइकिल नंबर DL 65X 7725 अवेंजर (काले रंग की)
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम में एसआई अजय रावत, थाना वसंत विहार देहरादून, कॉन्स्टेबल अमित, कॉन्स्टेबल जितेंद्र, कॉन्स्टेबल सार्दुल और कॉन्स्टेबल अमित आदि।