- देहरादून के थाना सहसपुर में युवती को धोके से कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी उत्तर प्रदेश के देवरिया से गिरफ्तार
- शिकायतकर्ता युवती के साथ दुराचार करने व किसी को बताने पर जान से मार देने धमकी देने तथा वीडियो दिखाकर बदनाम करके रुपयों की थी मांग
देहरादून 28 अप्रैल, शिकायतकर्ता युवती अनीता (काल्पनिक नाम) निवासी हरिद्वार द्वारा बीती 14 अप्रैल को थाना सहसपुर में लिखित तहरीर दी गई कि प्रतिवादी- पुनीत शर्मा पुत्र शंभू शर्मा,निवासी 202, बिल्ह मलहान, देवरिया के द्वारा करीब 6 माह पूर्व वादिनी को कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की दवाई पिलाकर शिकायतकर्ता के साथ दुराचार करने व किसी को बताने पर जान से मार देने धमकी देने तथा वीडियो दिखाकर बदनाम करके रुपयों की मांग किए जाने संबंधी प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर मुकदमा आईपीसी बनाम पुनीत शर्मा दर्ज किया गया।
इस दर्ज मुकदमें में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उच्च अधिकारियों के आदेश व निर्देशानुसार थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस पतारसी सुरागरसी एवं मुखबीर मामूर की मदद से गुरूवार 27 अप्रैल को अभियुक्त पुनीत शर्मा उर्फ तोलू पुत्र शंभू शर्मा,निवासी 202, बिल्ह मलहान, देवरिया उम्र 22 वर्ष को देवरिया से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त पुनीत शर्मा पुत्र शंभू शर्मा,निवासी 202, बिल्ह मलहान, देवरिया (उ0प्र0) उम्र 22 वर्ष।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना सहसपुर एसआई ओमवीर सिंह, हेड कांस्टेबल नवीन और कांस्टेबल अमरेंद्र।