देहरादून/मसूरी, कोतवाली मसूरी में शिकायतकर्ता /पीड़िता द्वारा 9 दिसम्बर 2021 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें पीडिता द्वारा यह आरोप लगाये गये कि 5 दिसम्बर 2021 को आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता /पीड़िता के साथ बलात्कार किया गया, उक्त बलात्कार की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत डीआईजी/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खण्डूरी के द्वारा आरोपी के विरुद्ध तत्काल मुकदमा पंजीकृत करने हेतु आदेशित किया गया । जिस पर थाना में मुकदमा सँख्या 52/2021 धारा 376 आईपीसी बनाम मोहन सिंह दानू पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना महिला उपनिरीक्षक पिंकी पंवार थाना कैन्ट द्वारा प्रारम्भ की गयी। तमामी विवेचना के उपरान्त अभियुक्त मोहन सिंह दानू पुत्र स्व. हिम्मत सिंह निवासी ग्राम खुन्ती पोस्ट खुन्ती थाना बलवाकोट तहसील धारचूला जिला पिथौरागढ को आज शनिवार 11 दिसम्बर को कारण गिरफ्तारी बताकर पुलिस हिरासत लिया गया अभियुक्त को समय से न्यायालय पेश किया जाएगा।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त मोहन सिंह दानू पुत्र स्व. हिम्मत सिंह निवासी ग्राम खुन्ती पोस्ट खुन्ती थाना बलवाकोट तहसील धारचूला जिला पिथौरागढ (सिपाही जी.डी. ITBP ) हाल निवासी ITBP अकादमी काम्बेट विंग मसूरी । उम्र 29 वर्ष ।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई गुमान सिंह नेगी, महिला एसआई पिंकी पंवारऔर कॉन्स्टेबल शेखर आदि।