24.3 C
Dehradun
Tuesday, July 22, 2025

दून में थाना रायपुर ने संदिग्ध अज्ञात युवती के मिले शव की पहचान के लिए जारी की फोटो

देहरादून 10 सितम्बर, आज रविवार को प्रातः 7 बजे प्रवेश कुमाडी ग्राम प्रधान सौडा सरौली द्वारा थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना दी कि थानो रोड मुख्य मार्ग से लगभग 2 किमी की दूरी पर ग्राम सिरवाल गढ में सड़क किनारे एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पडा हुआ है । उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर मय पुलिस टीम के घटनास्थल ग्राम सिरवाल गढ पहुंचे, जहा सड़क किनारे कच्ची नाली में एक अज्ञात महिला का शव पडा हुआ मिला, जिसके माथे पर व सिर की पीछे के तरफ गंभीर चोट होना व महिला की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में होना पाया गया। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया, जिनके द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करते हुए घटनास्थल की वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी की गयी। महिला के शिनाख्त नही हो पायी है। मृतका के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को शिनाख्त हेतु कोरोनेशन अस्पताल मोर्चरी में रखा गया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय का आमजन से अनुरोध है कि यदि उक्त महिला के संबंध में किसी भी व्यक्ति के पास कोई जानकारी हो तो निम्न नंबरो पर आप उक्त जानकारी साझा कर सकते है।

डीआईजी /एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर 9411112706
 एसपी सिटी सरिता डोबाल देहरादून – 9411112725
सीओ डोईवाला – 7351287987
एसएचओ रायपुर – 9411112823

मृत महिला का हुलिया :- उम्र 25 से 30 वर्ष लगभग, कद 5 फिट 1 इंच, रंग गोरा, गले पर स्टार का टैटू का निशान बना हुआ है, सफेद रंग की फ्राक पहनी है, जिस पर नीले रंग के फूल बने है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!