- डिस्ट्रीब्यूट होने से पहले नशीले टेबलेट की खेप तक पहुंची हरिद्वार पुलिस
- 39700 टेबलेट्स के साथ पंजाब के 2 और देवबंद का 1 अभियुक्त दबोचा
- जनता ही होती है पुलिस के कान और आंख, नशे का विरुद्ध अभियान में जनता करे सहयोग: एसएसपी अजय सिंह
हरिद्वार 11 मार्च, माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाकर समाज को नशे की दूर रखने के लिए एसएसपी अजय सिंह द्वारा जनपद के सभी अधिनस्थ को दिए गए निर्देशों पर काम करते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा किए जा रहे जतन के बीच पुलिस टीम ने 10 मार्च को बड़ी सफलता हासिल करते हुए नशीली दवाओं की खेप के साथ 3 अभियुक्तों को दबोचने में सफलता हासिल की।
गलत काम करके समाज की फिजा खराब करने वालों को स्पष्ट एवं कड़ा संदेश देते हुए पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रात्रि में पनियाला रोड लाठर देवा मार्ग से तीन अभियुक्तों से दो बैग, कुल 39700 अवैध ट्रामाडोल हाईड्रोक्लोराइड टेबलेट 100 एमजी तथा इलैक्ट्रॉनिक तराजू बरामद कर कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा NDPS ACT दर्ज किया गया। मुख्य सप्लायर को खोजने के भी प्रयास जारी हैं।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर कोतवाली देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, कुलवंत सिंह गुरदीप सिंह ग्राम चीमाखुड़ी थाना सेरी हरगोविंदपुर जिला गुरदासपुर पंजाब और निशांत सिंह जो कुलवंत सिंह पुत्र का पुत्र है का भी पंजाब का वही पता है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद माल 39700 अवैध ट्रामाडोल हाईड्रोक्लोराइड टेबलेट और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू व दो बैग।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एसएचओ गंगनहर ऐश्वर्या पाल, एसएसआई रणजीत सिंह खनेडा, एसआई प्रदीप कुमार, एसआई नवीन कुमार, हेड कांस्टेबल इसरार अली, कांस्टेबल ब्रजकिशोर, कांस्टेबल विनोद सिंह बर्तवाल और कांस्टेबल बलवीर सिंह चौहान।