27.8 C
Dehradun
Saturday, July 5, 2025

दून में किराये के मकान में देह व्यापार के धंघे का भंडाफोड़, पति-पत्नि सहित कुल 3 गिरफ्तार

  • देहरादून में मकान किराये पर ले कर बाहर से लड़कियां बुला कर देह व्यापार का धंघे का खुलासा
  • बाहर की लड़कियों से देह व्यापार का धंधा चलाने वाली पति-पत्नि सहित कुल 3 गिरफ्तार
  • पुलिस ने दो पीड़ित महिलाओं को किराये के मकान से किया रेस्क्यू 

देहरादून 25 फरवरी 23, डीआईजी/एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा जनपद में अनैतिक व्यापार से संबंधित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को निर्देशित किया गया हैं। ,
निर्देशों के अनुपालन में एसपी क्राईम व एसपी सिटी के पर्यवेक्षण एवं सीओ नेहरू कॉलोनी के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(एएचटीयू)  देहरादून टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में मुखबिर तन्त्रो के माध्यम से जाँच-पड़ताल की जा रही थी। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि आईएसबीटी क्षेत्र के अंतर्गत सेवलकला के घनी आबादी वाले यमनोत्री एन्क्लेव में एक सविता उर्फ अंजली नाम की महिला अपने पति के साथ कमरा किराए पर ले कर उसमें काफी दिनों से अवैध देह व्यापार का धंधा चला रहे है। एएचटीयू टीम ने अपने स्तर से इन पति पत्नी की सत्यता गोपनीय स्तर से जांची तो यह बात सही पाई गई ।
कल 24 फरवरी की रात्रि में एएचटीयू टीम ने थाना पटेल नगर पुलिस को साथ लेकर उक्त मकान पर दबिश दी तो मकान के अंदर तीन महिलाएं और दो व्यक्ति आपत्तिजनक स्थिति में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाते हुए मिले तथा इनके कमरों से कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली । पूछताछ में अन्य दो महिलाएं अपनी गरीबी और मजबूरी के कारण ओर इन दोनों पति पत्नी द्वारा पैसों का लालच दिए जाने के कारण यह अवैध कार्य कर रहें थे , इस कारण इन दोनों पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया गया तथा अनैतिक देह व्यापार के जुर्म में दोनों पति पत्नी सहित ग्राहक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला कि यह दोनों पति- पत्नी पिछले काफी समय से अवैध देह व्यापार का धंधा चलाते आ रहे है, यह लोग पौष एवं भीड़ भाड़ वाले इलाके में ऐसा मकान किराये पर लेते थे जिसमे मकान मालिक नही रहता था, पति- पत्नी होने के कारण इनको आसानी से मकान किराये पर मिल जाता था, इसके बाद यह लोग फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से अनेको ग्राहकों से सम्पर्क करते थे और डिमांड अनुसार बाहर से लडकिया बुला कर अवैध देह व्यापार का धंधा चलाते थे, यह लोग ग्राहक की डिमांड अनुसार उनको अपना कमरा अवैध कार्य के लिये उपलब्ध कराते थे यदि कोई ग्राहक बाहर सेवा मांगता था तो सविता का पति गाड़ी से लड़कियों की सप्लाई करता था । यह लोग 1500 से लेकर 10 से 15 हजार तक ग्राहको से रुपए लेते थे। यह लोग एक जगह में छः से सात महीने से ज्यादा किराये पर नही रहते ताकि आसपास के लोगो को इनमे ज्यादा शक ना हो।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त

1. सविता उर्फ अंजलि पत्नी दिलीप कुमार निवासी लतीफपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार हाल सेवलकला यमनोत्री एन्क्लेव फेस 2 थाना पटेल नगर देहरादून , उम्र 34 वर्ष ( संचालक) ~~

2. दिलीप कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी लतीफपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार हाल सेवला कलां यमनोत्री एन्क्लेव फेस 2 थाना पटेल नगर देहरादून, उम्र 37 वर्ष ( संचालक)
3.अर्जुन सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी भुट्टोवाला चन्द्रमणि चोइला थाना पटेलनगर, देहरादून उम्र 30 वर्ष

पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू की गई दो महिलायें, उम्र 25 औऱ 29 वर्ष की।

गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद सामान- नगद 14 हजार 600 रुपए, 4 मोबाइल फोन एवं 40 आपत्ति जनक सामग्री

रेड एंड रेस्क्यू टीम

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एसआई मनमोहन सिंह नेगी इंचार्ज एएचटीयू देहरादून, महिला एसआई अनीता नेगी, कांस्टेबल सहदेव त्यागी, महिला हेड कांस्टेबल रचना, महिला कांस्टेबल रैना।

थाना पटेलनगर पुलिस टीम एसआई सुनील चौकी आईएसबीटी, कांस्टेबल विनोद बचकोटी, कांस्टेबल सामन्त isbt
एनजीओ ज्ञानेंद्र कुमार मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंपावरिंग पीपल।

एसएसआई अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पुलिस टीम द्वारा

इंस्पेक्टर इंचार्ज  मुकदमा अपराध संख्या      मुकदमा दर्ज        हेड    एसओ      एसएचओ

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!