- देहरादून के थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस ने सत्यापन अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए में 350 मकानों की चैकिंग का अभियान चलाया।
- पुलिस ने सत्यापन ना कराने वाले 38 मकान मालिकों के खिलाफ की बड़ी कार्यवाई।
- मालिकों के खिलाफ कुल 3 लाख 80 हजार रुपये का चालान किया गया।
देहरादून 18 जून, डीआईजी /एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में बाहरी व्यक्तियों व संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन हेतु चलाये जा रहे अभियान को सफल बनायें जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध/ नगर महोदया के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मैं थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन के नेतृत्व में थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में बिना पुलिस सत्यापन के थाना क्षेत्र में रह रहे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए थे जिसके अनुपालन में थाना क्षेत्र अंतर्गत ओगल भट्टा ,टर्नर रोड में सत्यापन की कार्यवाही की गयी जिसमें बिना सत्पापन कराये किरायेदार रखने पर पुलिस टीम द्वारा कुल 350 मकानों एवं 405 मज़दूरों को चैक किया गया जिसमें कुल 38 मकान मालिक जिनके द्वारा बिना सत्यापन किये किराएदार रखे गये थे, के विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम में कुल 3 लाख 80 हजार रुपये का चालान किया गया। कई मकान मालिकों द्वारा अपने मकानों को पीजी/हॉस्टल के रूप में प्रयोग कर काफी संख्या में छात्र-छात्राओं को रखा जाना पाया गया है। पुलिस द्वारा ऐसे मकान मालिकों को उचित हिदायत दी गयी है। समय से सभी लोग अपने घरेलू नौकर एवं किरायेदारों का सत्यापन करा ले तथा जो भी घरेलू नौकर या किराएदार जहां का मूल निवासी है वहां के संबंधित थाने से अपना सत्यापन करा कर लाएगा जब तक संबंधित थाने का सत्यापन नहीं करा कर लाता है वह सत्यापन मान्य नहीं होगा। यह अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।