- नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
- स्कूटी से अवैध नशीले इन्जेकशन की तस्करी करते दबोचा तस्कर
- 33 Buprenorphine injection Leegesic 2ml बरामद व तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी जब्त
हरिद्वार 30 मई, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में ज्वालापुर पुलिस द्वारा मौ0 पावधौई निकट उमर मस्जिद के पास से स्कूटी से तस्करी करते हुए अभियुक्त राव उवेश पुत्र राव इरशाद निवासी बढेडी राजपुताना थाना बहादराबाद हरिद्वार को 33 अवैध Buprenorphine (injection) Leegesic 2ml के साथ दबोचा गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 471/2024 धारा 8/22/60 NDPS एक्ट में पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- राव उमेश अली पुत्र राव इरशाद अली निवासी ग्राम बढेडी राजपूताना निकट बड़ी मस्जिद थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद माल :- 33 Buprenorphine injection Leegesic 2ml और तस्करी में इस्तेमाल होने वाली स्कूटी।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई विकास रावत और कॉन्स्टेबल रवि चौहान।