11.2 C
Dehradun
Friday, December 27, 2024

मेले में युवक की हत्या में पुलिस को कामयाबी, दो युवक गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल तलवार बरामद

  • मेले में युवक की हत्या प्रकरण में हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 हत्यारोपी दबोचे
  • पकड़े गए दोनों युवकों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तलवार बरामद

    पथरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम शाहपुर में आयोजित मेले में दो पक्षों के बीच हुआ था लड़ाई-झगड़ा-संघर्ष

  • संघर्ष के दौरान तलवार के वार से गंभीर रूप से घायल युवक अमन की हुई थी मौत
  • उसी दिन देर रात अस्पताल पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा आरोपियों की धरपकड़ के दिए थे निर्देश
  • व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम से शुरू हुई इलेक्ट्रॉनिक बहस, टोंट, विवाद व तीखे कमेंट बने हत्या की वजह
  • सहनशीलता की कमी आज के युवाओं को गंभीर अपराध की तरफ मोड़ रही है जो समाज के लिए चिंताजनक स्थिति है, पथरी पुलिस टीम ने कम समय के भीतर बढ़िया खुलासा किया – एसएसपी 

हरिद्वार 3 जून, बीती 1 जून को थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम शाहपुर में सिख समुदाय के ग्रामीणों के एक दिवसीय मेले मे कुछ लोगों के आपस में झगड़ने की सूचना पर थाना पथरी पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी जिसको घटनास्थल एवं आसपास से प्राप्त जानकारीनुसार शाहपुर के युवकों ने रविन्द्र उर्फ अमन निवासी नसीरपुर खुर्द उर्फ चांचक के गले पर तलवार से वार कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया था। युवक को सरकारी अस्पताल हरिद्वार ले जाने पर चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल उसी दिन रात को अन्य पुलिस ऑफिसर्स के साथ जीडी हॉस्पिटल पहुंचे और घटना की जानकारी कर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह एवं सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल को मेले में इस प्रकार की घटना को संवेदनशीलता से लेते हुए तत्काल कड़ी वैधानिक कार्रवाई करने व घटनास्थल पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया था। मृतक के भाई जसविंदर की तहरीर पर थाना पथरी पर देर रात ही आरोपी सरबजीत उर्फ गोलू के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या – 346/24 धारा 302 आईपीसी पंजीकृत किया गया था।

हत्या के गंभीर मामले में आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए गठित की गई पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल व आस-पास से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया व गुप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 03/06/2024 को रानी माजरा तिराहे से घटना में शामिल दो आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों युवकों द्वारा अपना जुर्म कबूल करने पर उनकी निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त तलवार बरामद की गई।

आरोपियों ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि मृतक अमन के बुआ के लड़के का नाम मोहित है जो सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहता है। अभियुक्त गुरमेल द्वारा व्हाट्सएप के किसी ग्रुप में, किसी कंटेंट पर तीखा कमेंट किया गया जिसको पढ़कर मोहित को गुस्सा आ गया उसने भी सोशल मीडिया के व्हाट्सएप प्लेटफार्म पर जवाब दिया कि इस प्रकार से मत लिखा करो इससे तो हमारा खून खौल जाता है…यह बात गुरमेल को बहुत बुरी लगी। उसके बाद सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर इनकी इलेक्ट्रॉनिक बहस बाजी, चलती रही। इसी बीच दिनांक 1 जून, 24 को गुरुद्वारा के पास पथरी शाहपुर का मेला लगा जिसमें मोहित आया था यह जानकारी जब गुरमेल को मिली तो उसने फोन करके मोहित को कहा कि आज मैं भी मेले में आया हूं आकर मिल देखता हूं तेरा कितना खून खौलता है और बड़े झूले के पास बुला लिया जहां गुरमेल और सरबजीत ने मोहित के साथ मारपीट की जिनके पास तलवार थी उनसे किसी तरह छूट कर मोहित ने अपने भाई (मृतक) रविन्द्र उर्फ अमन को फोन करके बुलाया जब मोहित और अमन दोबारा पहुंचे तब सरबजीत और गुरमेल दोनों गुस्से में आ गए और वाद विवाद, कहासुनी एवं मारपीट के बीच अमन के गले में तलवार का गहरा वार लग गया जिसको आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया।

कम समय के भीतर अभियुक्त की गिरफ्तारी से पीड़ित पक्ष द्वारा पथरी पुलिस टीम की कार्यशैली की सराहना की गई।

 पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- सरबजीत उर्फ गोलू पुत्र धर्म सिंह उर्फ बोन्दू निवासी शाहपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार और गुरमेल पुत्र जयपाल निवासी शाहपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार।

गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल :- हत्या में प्रयुक्त तलवार।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसएचओ पथरी रविंद्र कुमार, एसआई नवीन चौहान, एसआई विपिन कुमार, कॉन्स्टेबल मुकेश चौहान, कॉन्स्टेबल जयपाल चौहान कॉन्स्टेबल जितेन्द्र, कॉन्स्टेबल सुखविंदर, कॉन्स्टेबल नारायण राणा और कॉन्स्टेबल अनिल।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!