- एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर पुलिस ने आज चलाया कबाड़ी की दुकानों में सत्यापन अभियान
- अभियान के दौरान 10 कबाडियो के विरूद्ध (83) पुलिस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
- 10-10 हजार के चालान कर 10 कबाडियो से वसूला जायेगा एक लाख रूपये का जुर्माना
- 52 कबाडियो का मौके पर ही किया गया सत्यापन
- जनपद पुलिस की ताबड़तोड़ सत्यापन की कार्रवाई लगातार जारी
हरिद्वार 20 मई, एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा जनपद में किरायेदारों व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर सत्यापन कराए जाने के निर्देशित क्रम में आज 20 मई को भगवानपुर पुलिस द्वारा टीम बनाकर सिकन्दरपुर, चौल्ली प्लांट, मक्खनपुर आदि जगहों पर कबाडियो के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान कबाडियो द्वारा अपनी दुकानो पर कार्य करने वाले मजदूरो का सत्यापन न कराने व मानक पूरा न करने पर 10 कबाडियो के विरूद्ध 83 पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए प्रत्येक मकान मालिक के 10-10 हजार के कुल एक लाख रुपए का चालान कर चलानी रिपोर्ट माननीया न्यायालय प्रेषित की जा रही है।
साथ ही कबाड़ के गोदामों में कार्य करने वाले 52 नौकरों के मौके पर ही सत्यापन की कार्रवाई की गयी।