- देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में हुई चोरी की 2 अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया अनावरण।
- घर पर काम करने वाली नौकरानी ही निकली मास्टर माइंड।
- अभियुक्ता के कब्जे से दोनो घटनाओं में चोरी की गई लगभग 03 लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी तथा नगदी हुई बरामद।
देहरादून: 7 दिसम्बर, बीती 4 दिसम्बर को शिकायतकर्ता पूनम लोना पत्नी स्व0 विजय कुमार निवासी कैपिटल हाईटस अपरार्टमेन्ट आईटीबीपी रोड देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर लिखित तहरीर दी कि उनके घर से अज्ञात चोर द्वारा ज्वैलरी व नगदी चोरी कर ली है। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मुकदमा संख्या -669/2025 धारा: 305 (ए) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। इसी प्रकार वादिनी मनीषा चुंग पत्नी संजीव चुंग निवासी कैपिटल हाईटस अपार्टमेन्ट आईटीबीपी रोड द्वारा भी कोतवाली पटेलनगर पर अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से नगदी व ज्वैलरी चोरी किये जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली पटेलनगर पर मुकदमा संख्या-670/205 धारा 305(ए)बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारिंया एकत्रित की गई। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम मुखबिर की सूचना के पर घटना को अजांम देने वाली अभियुक्ता रिंकू पासवान पत्नी नरेश पासवान निवासी खरसर थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर बिहार हाल पता किरायेदार रविन्द्र ठाकुर शास्त्री खाला थाना बंसतविहार देहरादून उम्र 40 वर्ष को चक्की टोला पटेलनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के कब्जे से उक्त घटनाओं में चोरी की गई लगभग 3 लाख रूपये मूल्य की ज्वैलरी तथा नगदी बरामद हुई।
पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि वो पिछले काफी समय से उक्त दोनो घरों में नौकरानी का कार्य कर रही थी तथा उसे ज्वैलरी तथा नगदी के रखे जाने वाले स्थानों के सम्बन्ध में भली प्रकार जानकारी थी। जिस कारण लालच में आकर उसके द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्ता : रिंकू पासवान पत्नी नरेश पास्वान निवासी खरसर थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर बिहार हालिया पता किरायेदार रविन्द्र ठाकुर शास्त्री खाला थाना बंसतविहार देहरादून उम्र 40 वर्ष
विवरण बरामदगी:
01: दोनो घटनाओं में चोरी की गयी ज्वैलरी अनुमानित मूल्य लगभग 3 लाख रूपये
02: घटनाओं में चोरी की गई नगदी: 17500 रू0
पुलिस टीम:एसआई वैभव गुप्ता चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर देहरादून, एसआई कैलाश चन्द्र, कॉन्स्टेबल कवि शर्मा और कॉन्स्टेबल विकास कुमार।




