15.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

पत्नी व उसके प्रेमी की हत्या के लिए आये एक अभियुक्त को पुलिस ने दबोच कर बचाई दोनों की जान

  • देहरादून में पुलिस की तत्परता से बची दो जिन्दगियाँ
  • पत्नी व उसके प्रेमी की हत्या के इरादे से आये एक अभियुक्त को देशी तमंचे व दो जिन्दा कारतूस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून 10 जुलाई, डीआईजी /एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशानुसार चोरी, नकबजनी, अवैध शस्त्रो व पूर्व मे जेल गये अपराधियों के सत्यापन व उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी करने हेतु सम्पूर्ण जनपद में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान केएसपी क्राईम एवं एसपी सिटी के निर्देशन, सीओ सदर के देखरेख में थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना क्षेत्र मे पुलिस टीम गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में पुलिस टीम को 9 जुलाई को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि कल शाम हरिपुर नवादा मे एक महिला व उसके पति के बीच किसी तीसरे व्यक्ति को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें महिला के पति द्वारा गुस्से में दोनों को ठिकाने लगाने की बात कही गई थी और वह व्यक्ति आज सुबह अपने आवास से गुस्से में कहीं निकला हुआ है तथा वह किसी अप्रिय घटना कारित कर सकता है। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा सुबह से ही उक्त व्यक्ति की पत्नी तथा उसके कथित प्रेमी पर निगरानी करने हेतु सादे वस्त्रों में पुलिस कर्मचारी गण तैनात किये गये तथा साथ ही साथ सर्विलांस की मदद से उस व्यक्ति की लोकेशन पर भी नजर रखते हुए क्षेत्र में मुखबिर मामूर किए गए। रात्रि में मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि उस महिला का पति मोहम्मद हसीन अभी-अभी हरिपुर नवादा के आसपास देखा गया है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीमें महिला तथा उसके कथित प्रेमी के घर के आस-पास सक्रिय हो गई। रात्रि लगभग ढाई बजे एक व्यक्ति मुखबिर द्वारा बताए घर के गेट की तरफ बड़े ही तेज कदमों से आता दिखाई दिया जिसको देखकर मुखबिर द्वारा बताया गया कि यह वही व्यक्ति है जिसके बारे में मैंने आपको बताया है इस पर पुलिस टीम द्वारा एकदम दबिश देकर उस व्यक्ति को पकड़ लिया, नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम हसीन पुत्र मुन्ने निवासी हरिपुर नवादा थाना नेहरू कालोनी जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिसे अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय मांननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :-  मोहम्मद हसीन पुत्र मुन्ने निवासी हरिपुर नवादा थाना नेहरू कालोनी जनपद देहरादून स्थायी पता ग्राम बहेडी थाना बहेडी जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मुझे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था तथा यह अंदेशा था कि उसका अपने एक मित्र के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है, जिस कारण मैं काफी समय से परेशान चल रहा था, इस बात को लेकर आये दिन मेरा अपनी पत्नी से झगडा होता था। जिस कारण मैंने दोनों को जान से मारने की योजना बनाई और मैं आज सुबह ही काशीपुर के लिए निकल गया, जहाँ से मैने एक देसी तमन्चा तथा दो कारतूस खरीदे तथा देहरादून वापस आ गया। मैं दोपहर के समय पूरी तैयारी के साथ उन दोनो को मारने के लिये आया था, लेकिन आज मेरे पड़ोस में एक महिला की मौत हो गई थी जिस कारण लोगों का हमारी गली में बहुत आना जाना था इसलिये मैं उस महिला के दफन होने का इंतजार कर रहा था, रात्रि के समय लोगो की आवाजाही कम होने के बाद मौका मिलते ही मैं दोनो को मार देता, लेकिन ऐसा करने से पहले ही पुलिस ने मुझे पकड लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद सामान :-  एक देसी तंमचा 315 बोर और 2 जिंदा कारतूस।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- लोकेन्द्र बहुगुणा एसएचओ नेहरू कालोनी, एसआई पंकज तिवारी चौकी प्रभारी जोगीवाला, एसआई कुलदीप सिंह, महावीर पाण्डे, कॉन्स्टेबल बृज मोहन और कॉन्स्टेबल किरण (एसओजी).

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस द्वारा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की और भी जानकारी जुटाई जा रही है।

मुकदमा अपराध संख्या         :-  मुकदमा दर्ज

एसएसपी    सीओ सिटी    इंचार्ज इंस्पेक्टर एसएसआई        हेड कॉन्स्टेबल

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!