25.2 C
Dehradun
Saturday, September 7, 2024

पुलिस ने किया युवक की हत्या का खुलासा, शराब पी कर हुए झगड़े में दोस्त ने ली जान

  • हरिद्वार पुलिस ने 48 घंटे में किया हत्या का खुलासा
  • कुछ बनने की उम्र में कातिल बन बैठा युवक, शराब बनी अहम वजह
  • मंगलौर स्थित रजवाहे के निकट मिली थी युवक की लाश, गोली लगने से हुई थी मृत्य
  • परिजन की शिकायत पर दर्ज मुकदमें का पुलिस टीम ने किया सफल खुलासा, गिरफ्त में आया हत्यारा
  • जाम लड़ाने के बाद आपस में लड़ बैठे दोनों दोस्त, कातिल ने मृतक पर बहन के लिए अपशब्द कहने के लगाए आरोप
  • अभियुक्त की निशांदेही पर तमंचा और मृतक की मोटर साईकिल बरामद

हरिद्वार/मंगलौर 27 जून, विजेन्द्र निवासी उल्हेडा द्वारा कोतवाली मंगलौर में बीती 24 जून को दी गई तहरीर के आधार पर हत्या की धाराओं में अमर उर्फ मंगू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मुकदमें की विवेचना एसएचओ मंगलौर द्वारा की जा रही थी।

हत्या जैसे अति गंभीर मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा दिन रात लगातार प्रयासरत रहते हुए इलेक्ट्रॉनिक एवं मैन्युअल पुलिसिंग के आधार पर मिले सुरागों के आधार पर संभावित स्थानों व आसपास रिश्तेदारों के घरो पर दबिशें दी गई एवं संभावित स्थानों के रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी बारीकी से चैक करते हुए मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया गया। काफी प्रयास/मशक्कत के पश्चात आज मुखबिर की सटीक सूचना पर अभियुक्त अमर उर्फ मंगू को दबोचने में मंगलौर पुलिस टीम को सफलता हासिल हुई। पकड़े गए अभियुक्त की निशांदेही पर घटना मे प्रयुक्त तमंचा, खोखा कारतूस व मृतक आकाश की मोटर साईकिल स्पैलेण्डर प्लस को बरामद किया गया।

बीती 23 जून को अभियुक्त अमर उर्फ मंगू व मृतक आकाश अपने गांव से आकाश की मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्लस से नारसन गये थे। वहां पर दोनो ने शराब पी फिर मोटर साईकिल से दोनों अपने गांव को जाने वाले रजवाहे की पटरी पर गये वहां दोनो ने फिर शराब पी और नशे में अभियुक्त अमर उर्फ़ मंगू ने आकाश की बहन एंव उसके परिजनो के बारे मे गलत शब्द बोले। इस बात पर हुई बहस के बाद दोनो के मध्य कहासुनी व हाथापाई हो गई जिसमें मौका पाकर अमर उर्फ मंगू ने अपने पास रखे तमंचे से आकाश पर सटाकर जान से मारने की नीयत से गोली मार दी।

गोली लगते ही आकाश के नीचे गिरने पर अभियुक्त अमर उर्फ मंगू मृतक की मोटर साइकिल व तमंचा लेकर मौके से फरार हो गया एवं घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था और पकड़े जाने के डर से लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।

 पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- अमर उर्फ मंजू पुत्र नरेश त्यागी निवासी ग्राम उल्हेडा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार।

गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल :- हत्या में प्रयुक्त तमंचा व एक खोखा कारतूस और मृतक आकाश की मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्लस।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसएचओ मंगलौर महेश जोशी, एसएसआई I प्रमोद कुमार, एसआई अनुरोध व्यास, एसआई नवीन चौहान, हेड कॉन्स्टेबल रिजाज अली, कॉन्स्टेबलअरविन्द, कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र शर्मा, कॉन्स्टेबल राजेश देवरानी, कॉन्स्टेबल पवन नेगी, कॉन्स्टेबल सुधीर, कॉन्स्टेबल सुशील, कॉन्स्टेबल देश दीपक बाली और कॉन्स्टेबल पंकज।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!