- पुलिस ने स्कूटी चोरी की घटना का कुशल अनावरण किया
- पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी की गयी स्कूटी की बरामद
देहरादून/सेलाकुई 9 मार्च, शिकायतकर्ता विभा देवी पत्नी राम बाबू साहनी निवासी शिवनगर बस्ती थाना सेलाकुई नेबीती 8 मार्च को जनपद देहरादून ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी थी की उनके द्वारा 7 मार्च को रात्रि मे अपनी एक्टिवा नंबर UK16C-8621 को रात में घर के बाहर खड़ा किया था जिसको महिला शिकायतकर्ता द्वारा सुबह 8 मार्च को देखा तो एक्टिवा वहा पर नही थी जो किसी चोर द्वारा चोरी कर ली गयी है वादीनी की एक्टिवा चोरी होने के संबंध में थाना सेलाकुई पर 8 मार्च को मुकदमा अपराध संख्या-34/23 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की गयी!
उपरोक्त वाहन चोरी की घटना के यथाशीघ्र अनावरण हेतु डीआईजी/एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के आदेशों के अनुपालन में एवं दिशा निर्देशन में थाना सेलाकुई पर दो अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई हैं एवं गठित पुलिस टीमों को थाना क्षेत्र में एवं आसपास संवेदनशील स्थानों तथा सीसीटीवी कैमरौं को चैक करने तथा आने जाने वाले रास्तों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने हेतु रवाना किया गया है तथा गठित पुलिस टीमों का थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा स्वयं नेतृत्व किया गया!
गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का गहनता से अवलोकन किया गया और पूर्व में वाहन चोरी तथा नकबजानी की घटना में प्रकाश में आए अभियुक्तों तथा बाहरी अजनबी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया तो गठित पुलिस द्वारा दौराने वाहन चैकिंग आज 9 मार्च को प्रात: घटना स्थल खैरी गेट जाने वाले मार्ग से अभियुक्त अनुराग गौतम को वाहन सं UK16C-8621 स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर वाहन चोरी की घटना का कुशल अनावरण किया गया! अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया!
पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ में बताया गया कि वह मूल रूप से लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश का निवासी है और उपरोक्त वाहन को चोरी कर लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश ले जाकर उसको ओने पौने दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की योजना थी कि समय रहते थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा चोरी गई स्कूटी को अभियुक्त के कब्जे से बरामद कर लिया गया है उपरोक्त वाहन चोरी की घटना का सेलाकुई पुलिस द्वारा कुशल अनावरण करने पर स्थानीय जनता वादिनी एवं उच्चाधिकारी गण द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई!
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त अनुराग गौतम पुत्र भगवान दीन गौतम निवासी बिजवा खीरी पोस्ट गोला थाना भीरा जिला लखीमपुरखीरी उत्तर प्रदेश हाल निवासी शिवनगर सेलाकुई उम्र 25 वर्ष
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद चोरी गई स्कूटी नंबर UK16C-8621 कीमती 95,000/-
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एसआई रतन सिंह, कांस्टेबल बृजपाल सिंह और त्रेपन सिंह थाना सेलाकुई देहरादून।