- तेज बारिश के कारण सौंग नदी का जल स्तर बढने के कारण 2 व्यक्ति नदी पर बने टापू में फँसे
- थाना रायवाला पुलिस ने सौंग नदी के टापू में फँसे दोनों व्यक्तियो को जल पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर रेस्क्यू किया गया
देहरादून 5 जुलाई, आज बुद्धवार को रायवाला पुलिस को सूचना मिली कि तेज बारिश के कारण सौंग नदी का जल स्तर बढने के कारण 2 व्यक्ति नदी पर बने टापू में फँसे है। जिस सूचना पर तत्काल श्रीमान ASP/ थानाध्यक्ष महोदय के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, जल पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर नदी के टापू में फँसे दोनो व्यक्तियो को सकुशल रेस्क्यू किया गया। दोनो व्यक्तियो व स्थानीय जनता द्वारा पुलिस टीम की भूरी- भूरी प्रंशसा की गयी।
पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू किये व्यक्ति :- विक्की पुत्र चन्द्रवीर सिंह निवासी छिद्दरवाला रायवाला देहरादून उम्र- 38 वर्ष और राजेश पुत्र बलदेश्वर निवासी छिद्दरवाला रायवाला देहरादून उम्र – 28 वर्ष।
सौंग नदी के टापू से दो व्यक्तियों को बचाने वाली पुलिस टीम :- एएसपी/ एसएचओ जितेन्द्र कुमार मेहरा, हेड कॉन्स्टेबल राजीव, कॉन्स्टेबल अरविन्द कुमार, जल पुलिस टीम और एसडीआरएफ टीम।