- धरमपुर से एक माह से गुमशुदा नाबालिग बच्चे को पुलिस ने बैंगलोर कर्नाटक से किया सकुशल बरामद
देहरादून/नेहरू कॉलोनी 11 अगस्त, बीती 1.जुलाई को एक व्यक्ति निवासी धरमपुर ने थाना नेहरू कॉलोनी पर सूचना दी कि उसका नाबालिग बालक उम्र 15 वर्ष है, घर से बिना बताये चला गया है। सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा अपराध संख्या 247/2023 धारा 363 आईपीसी दर्ज किया गया।
डीआईजी /एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर के द्वारा जिला देहरादून में अपराधों के अनावरण के लिए अधिनस्थों को निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में एसपी सिटी सरिता डोभाल व सीओ डालनवाला के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी द्वारा टीम गठित की गईl गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी व सर्विलांस के माध्यम से उक्त गुमशुदा बालक को आज शुक्रवार 11 अगस्त को बैंगलोर कर्नाटक से सकुशल बरामद कर उसके पिता के सुपुर्द किया गया। बच्चे की सकुशल बरामदगी होने पर परिजनों अत्यंत खुशी जाहिर करते हुए पुलिस का धन्यवाद किया गया। बरामद बालक द्वारा बताया गया की उसने अपने पिता से मोबाइल ख़रीदने के लिए पैसे माँगे थे, लेकिन परिजनों से पैसे ना मिलने पर वह नाराज होकर अपने घर से चला गया था।
नाबालिग को बरामद करने वाली पुलिस टीम :- एसआई सतबीर भण्डारी और हेड कॉन्स्टेबल वरुण खण्डूरी।