12.2 C
Dehradun
Saturday, December 28, 2024

दून से गुमशुदा 3 नाबालिग बालिकाओं को पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर किया

  • महिला तथा बाल अपराधों के प्रति सवेंदनशील दून पुलिस।
  • सूचना प्राप्ती के 24 घंटे के अन्दर विकासनगर क्षेत्र से गुमशुदा 3 नाबालिग बालिकाओं को दून पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से दिल्ली से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।
  • दून पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से बच्चियों की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने दून पुलिस का किया आभार व्यक्त, किसी बडी अनहोनी की सम्भावना से डरे सहमे थे परिवारजन।
  • सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से बलिकाओं का देहरादून से दिल्ली जाना आया था प्रकाश में।
  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा  नाबालिगों की बरामदगी हेतु लगातार पुलिस टीम को दिए जा रहे थे निर्देश
देहरादून 3 जून, बीती 1 जून को वादिनी निवासी: हर्बटपुर विकासनगर  द्वारा कोतवाली विकासनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी 2 पुत्रियां तथा पडोस में रहने वाली उनकी पुत्रियों की 1 अन्य सहेली दिन में 11 बजे बताए घर से कहीं चली गई हैं, जो अभी तक वापस नही आई हैं। जिस पर कोतवाली विकासनगर पर मुकदमा संख्या 192/24 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया।
घटना की सवेंदनशीलता के दृष्टिगत नाबालिग बालिकाओं की यथाशीघ्र सकुशल बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा आस पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित करते हुए आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से निरीक्षण किया गया। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही सर्विलांस की सहायता से भी बालिकाओं की बरामदगी हेतु प्रयास किये गये।
    सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों के निरीक्षण से तीनों नाबालिग बालिकाओं का आईएसबीटी देहरादून से दिल्ली की बस में बैठकर जाना प्रकाश में आया तथा तीनों बालिकाओं के मोबाइल नम्बर भी बदं पाये गये। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल दिल्ली पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुए तीनों नाबालिग बालिकाओं के फोटो, पैपलेट जारी किए गए। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों तथा दिल्ली पुलिस की सहायता से 2 मई की सुबह तीनो नाबालिग बालिकाओं को सकुशल बरामद किया गया। बालिकाओं द्वारा बताया गया कि वे तीनों विकासनगर से देहरादून शॉपिंग करने हेतु गई थी, जहां शॉपिंग के दौरान तीनों को घर वापस आने के काफी अधिक देर हो गयी, जिससे डर के कारण बालिकांए घर वापस न जाकर आईएसबीटी देहरादून से दिल्ली जाने वाली बस में बैठकर बिना घर वालों को बताये देहरादून से दिल्ली आ गई। किन्तु दून पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए बालिकाओं को सकुशल बरामद कर लिया गया। तीनों नाबालिग बालिकाओं को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालिकाओें की सकुशल बरामदगी पर परिजनों द्वारा बताया गया कि नाबालिग बालिकाओं के साथ किसी अनहोनी के घटित होने के डर से वे काफी घबराये हुए थे, किन्तु दून पुलिस द्वारा  त्वरित कार्यवाही करते हुए इतने अल्प समय में बालिकाओं को सकुशल बरामद किया गया। बालिकाओं की सकुशल बरामदगी पर बालिकाओं के परिजनों द्वारा दून पुलिस का धन्यवाद किया गया।
पुलिस टीम- इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश शाह, एसएसआई संजीत कुमार, महिला एसआई नीमा रावत, एसआई संदीप पंवार, कांस्टेबल इरशाद, कांस्टेबल बृजपाल और महिला कांस्टेबलआशा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!