देहरादून 21 जनवरी, एसएसपी डॉ योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा राजधानी देहरादून में संचालित स्पा सेन्टरों के सत्यापन व क्रियाकलापो के सन्दर्भ में जारी निर्देशो के तहत आज 21 जनवरी की की शाम को एसपी सिटी और सीओ सिटी के निगरानी मे एसओ थाना बसन्त विहार ने टीम गठित करते हुये थाना क्षेत्र स्थित समस्त स्पा सेन्टरों में छापेमारी की कार्यवाही की गयी तो अधिकतर स्पा सेन्टरों में संचालकों द्वारा अपने यहाँ काम करने वाले कर्मचारियों का डिटेल ब्यौरा व ग्राहकों का रजिस्टर व्यवस्थित रुप से तैयार नही किये जाने पर समस्त स्पा सेन्टरों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुये कुल 17 चालान करते हुये कुल 1 लाख सत्तर हजार रुपये का जुर्माना लगा कर चेतावनी जारी कर अपने-अपने स्पा सेन्टरों में काम करने वाले कर्मियों की सूची आईडी प्रूफ और बाहरी जनपदो से आकर काम करने वाले युवक युवतियों का विस्तृत ब्यौरा उपल्ब्ध कराने, स्पा सेन्टरों में आने वाले प्रत्येक ग्राहक का रिकॉर्ड रजिस्टर में आईडी प्रूफ, मोबाईल नम्बर सहित अंकित करने व स्पा सेन्टर में निर्धारित स्थानो पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के कङे निर्देश दिये गये। स्पा सेन्टरों की नियमित रुप से लगातार निगरानी करने हेतु थाना स्तर पर अलग सें एक टीम गठित करते हुये प्रत्येक सप्ताह स्पा सेन्टरों के कर्मचारियों का सत्यापन करने व सीसीटीवी कैमरो की रिकार्डिंग की निगरानी करने लिए टीम नियुक्त की गयी है।