24.9 C
Dehradun
Saturday, July 5, 2025

देहरादून में पुलिस ने चोरी की एक्टिवा, 3 फर्जी नम्बर प्लेट व चोरी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल समेत दो वाहन चोर गिरफ्तार

देहरादून 10 अक्टूबर 22, शिकायतकर्ता कीर्ति राणा पत्नी रेस बहादुर राणा निवासी इंदिरापुरम थाना क्लेमेंन्टाउन जनपद देहरादून द्वारा बीती 5 अक्टूबर 22 को थाना क्लेमेंन्टाउन पर लिखित तहरीर दी की पिपलेश्वर मंदिर बेल रोड के बाहर उसकी एक्टिवा नंबर यूके-7-6217 रंग ग्रे खड़ी थी जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली है। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन पर मुकदमा अपराध संख्या 121/2022 धारा 379 आईपीसी दर्ज किया गया। घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के लगभग 50-55 कैमरे चैक किए गए तो जिस मोटर साइकिल का प्रयोग अभियुक्त द्वारा चोरी करने के लिए किया गया था उसका नम्बर यूके-07-डीजी-0172 प्रकाश में आया। उक्त मोटरसाइकिल नंबर के संबंध में जानकारी करने पर उक्त मोटरसाइकिल निशा पुत्री राजू निवासी गुरुद्वारा कॉलोनी थाना क्लेमेन्टाउन के नाम से रजिस्टर होना ज्ञात हुआ तथा सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन करने पर घटना में अमन पुत्र राजू निवासी गुरुद्वारा कॉलोनी थाना क्लेमेंट टाउन जनपद देहरादून व शिवम खत्री पुत्र राजबहादुर खत्री निवासी पटेलनगर जिला देहरादून का नाम प्रकाश में आया। प्रकाश में आये अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि शिवम खत्री पुत्र राजबहादुर खत्री वर्तमान में पुणे महाराष्ट्र में किसी होटल में कार्य कर रहा है। उक्त सूचना पर थाना क्लेमेन्टाउन से एक पुलिस टीम गठित कर पुणे महाराष्ट्र भेजी गई, जहां से संदिग्ध अभियुक्त शिवम खत्री को पूछताछ हेतु देहरादून लाया गया, जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया कि 5 सितम्बर 22 को वह अपने दोस्त अमन के साथ उसकी मोटर साइकिल से बेल रोड में आए थे, जब वे पीपलेश्वर मंदिर के पास पहुंचे तो वहां पर ग्रे रंग की स्कूटी खड़ी थी, जिस पर चाबी लगी हुई थी, आस पास किसी व्यक्ति के मौजूद न होने पर हमने मौका देख कर उक्त एक्टिवा को चोरी कर लिया। हमारे द्वारा उक्त एक्टिवा राजू सिंह राणा पुत्र गोपाल सिंह निवासी बाला सुंदरी मंदिर मांडू वाला थाना प्रेमनगर जिला देहरादून को 9 हजार रूपये में बेच दी, जिसमें से 6 हजार रूपये मैंने व 3 हजार रूपये मैंने अपने दोस्त अमन को दे दिए थे और स्कूटी को राजू को दे दिया। पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम अभियुक्त शिवम खत्री को लेकर राजू राणा के घर मांडूवाला पहुंची तो घर के गेट के अंदर ग्रे रंग की स्कूटी, जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी-11-एए-1738 अंकित था, को देखकर अभियुक्त शिवम खत्री द्वारा बताया गया कि यह वही एक्टिवा है जो हमारे द्वारा पिपलेश्वर मंदिर के पास से चोरी की गई थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा राजू राणा को आवाज देकर बाहर बुलाया तथा उससे वाहन के कागजात तलब किए गए तो वह कागजात नहीं दिखा पाया। जिसने पूछताछ में बताया कि यह एक्टिवा उसने 9 हजार रूपये में शिवम खत्री से खरीदी थी। एक्टिवा का चेचिस व इंजन नंबर चेक किया गया तो गाड़ी के चैसिस व इंजन नंबर थाना क्लेमेन्टाउन पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 121/2022 धारा 379 आईपीसी से सम्बन्धित होना पाया गया। मौके पर स्कूटी की डिग्गी खोल कर चेक किया गया तो स्कूटी की डिग्गी में 3 अन्य आरसी बरामद हुई। स्कूटी पर लगी नम्बर प्लेट: यूपी-11-एबी-1738 की जांच ई-चालान मशीन से करने पर उक्त नंबर पूनम स्वरूप पुत्री प्रवीण कुमार निवासी राज भवन नियर नगरी मंदिर न्यू गोपाल नगर सहारनपुर के नाम से दर्ज होना पाया गया। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके पास स्कूटी के कोई कागजात नहीं है इसलिए स्कूटी पर फर्जी नंबर पर लगाकर वह उसका उपयोग कर रहा था। अभियुक्त राजू राणा द्वारा धोखाधड़ी करने की नियत से चोरी की गई स्कूटी में फर्जी नंबर पर लगाकर यह जानते हुए कि उक्त वाहन नम्बर किसी अन्य के नाम से पंजीकृत है का उपयोग किया गया, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त राजू राणा के विरूद्ध धारा 420, 471, 411 आईपीसी की बढोतरी करते हुए उसे मौके से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त शिवम खत्री पुत्र राजबहादुर खत्री निवासी वडवाला आर केडिया ग्रांट जिला देहरादून, उम्र 27 वर्ष और अभियुक्त राजू सिंह राणा पुत्र भोपाल सिंह राणा निवासी नियर बाला सुंदरी मंदिर मांडू वाला, थाना प्रेमनगर जिला देहरादून।

अभियुक्तों बरामद सामान 

1- मुकदमा अपराध संख्या 121/22 धारा 379 आईपीसी में चोरी की एक्टिवा नंबर यूके-07-एटी-6217
2- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल नंबर: यूके-07-डीजी-0172
3.- एक्टिवा आरसी नंबर यूके-07.एएच-3379
4. आरसी यूके 07 डीडी 8689
5. आरसी डीएल 65 2019
6. फर्जी नम्बर प्लेट संख्या: यूपी-11-एबी-1738

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एसआई कुलवंत सिंह जलाल थानाध्यक्ष क्लेमेन्टाउन, एसआई अमरीश रावत, एसएसआई राकेश कुमार, महिला एसआई रजनी रावत,  हेड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल प्रवीण और कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!