25.9 C
Dehradun
Friday, July 4, 2025

50 हजार की लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

हरिद्वार/बहादराबाद, शिकायतकर्ता द्वारा बीती 1 जुलाई 22 को थाना बहादराबाद पर आकर तहरीर दी गई कि 10/11 जुलाई 2022 की रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा सफेद स्कॉर्पियो कार से आकर पीर बाबा की मजार के पास नहर पटरी से वादी से उसके बैग में रखे ₹50000 रुपए वादी का मोबाइल फोन, आधार कार्ड तथा मोटरसाइकिल की चाबी लेकर फरार हो जाने विषयक पंजीकृत हुआ था
▪️ घटना का अनावरण- घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेन्द्र सिंह रावत के आदेशानुसार, एसपी सिटी के निर्देशन तथा एएसपी /सीओ ज्वालापुर महोदय के पर्यवेक्षण मे थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा अपराधो के अनावरण हेतु अलग अलग टीमों का गठन किया गया। गठन टीमो मे से टीम प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज द्वारा घटना के वाद अभियुक्त गणो के भागे जाने वाले रास्ते के सीसीटीवी केमरे चैक करने व मुखवीर खास से लगातार सम्पर्क कर घटना से सम्बन्धित जानकारी एकत्र करने हेतु और एसआई  श्री पकज कुमार के नेतृत्व मे घटना के बाद के सीसीटीवी चैक करने और विवेचना प्रभारी नियुक्त किये गये टीमों के द्वारा घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज अवलोकन, कुशल पतारसी-सुरागरसी, व मुखबिर से प्राप्त इनपुट पर लगन व मेहनत से कार्यवाही करते हुए मात्र 72 घंटे के अंदर दिनांक 13-7-2022 की रात्रि लगभग 11 बजे रानीपुर झाल के पास से घटना से संबंधित चारों अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार UK07BP 2013 तथा वादी से लूटे गए रुपयों में से ₹44000, व अभियुक्त अमित उर्फ गोदू व अमित उर्फ सिल्लू के कब्जे से दो अवैध तमंचे मय कारतूस के साथ अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 392.411.34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट मे गिरफ्तार किया गया । घटना में शामिल चारों अभियुक्त गणों को मय घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

घटना का मुख्य अभियुक्त अमित उर्फ गोदू जिसकी अंबेडकर चौक पर चिकन शॉप है ने पूछताछ में बताया कि उसपर काफी कर्जा हो गया था जिसके चलते उसने मुर्गे के व्यापारी जुल्फिकार जो कि रोज शाम को चिकन कारोबारियों से पैसे कलेक्शन करता है को लूटने की योजना बनाई तथा चारों अभियुक्तों द्वारा लोहे के पुल के पास गाड़ी मे बैठ कर योजना बनायी तथा पीड़ित के आने पर नहर पटरी पर तमंचे के बल पर वादी की मोटर साईकिल को रोककर वादी से 48000 रुपए लूटना तथा 12-12 हजार रुपए आपस में बांटना बताया गया है।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त
1-अमित कुमार उर्फ गोदू पुत्र ब्रिजपाल निवासी ग्राम कलसिया तहसील व थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश हाल- अंबेडकर नगर रावली महदूद रानीपुर हरिद्वार उम्र– 29 वर्ष
2-अमित कुमार उर्फ सिल्लू पुत्र भंवर सिंह निवासी ग्राम अलीपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
3- रजत कर्णवाल पुत्र राकेश निवासी ग्राम कटहरा थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश हाल पता रामधाम     कॉलोनी थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष
4-सत्यम पुत्र रमेश निवासी ग्राम ब्रह्मपुरी निकट अंबेडकर नगर थाना रानीपुर हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
▪️ अभियोगो का खुलासा
1-मु0अ0स0-272/22 धारा-392.411.34 भादवि थाना बहादराबाद
2-मु0अ0स0-273/22 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना बहादराबाद
3-मु0अ0स0-274/22 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना बहादराबाद

अभियुक्तों से बरामद माल
1-कुल 44000/-रु नकद।
2-एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस अभियुक्त अमित उर्फ सिल्लू के कब्जे से।
3-एक तमंचा 12 बोर मय जिंदा कारतूस अभियुक्त अमित उर्फ गोदू के कब्जे से।
4-घटना मे प्रयुक्त स्कॉर्पियो UK07BP 2013 ।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई नितेश शर्मा एसएचओ बहादराबाद एसआई हेमदत्त भारद्वाज- चौकी प्रभारी शांतरशाह, एसआई पंकज कुमार, कॉन्स्टेबल सुनील चौहान, कॉन्स्टेबल अमित भट्ट, कॉन्स्टेबल प्रेम सिंह (कोतवाली ज्वालापुर) और कॉन्स्टेबल पंकज ध्यानी।

डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा उपरोक्त घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम को ₹25000/ का इनाम देने की घोषणा की है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!