15.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

दून में पुलिस ने वृद्ध महिला की हत्या का किया खुलासा, शामिल अभियुक्त को दबोचा

  • देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में वृद्ध महिला के ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा
  • घटना में संलिप्त अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

देहरादून, थाना प्रेमनगर को बीती 12 अप्रैल को समय करीब 18.55 बजे  सूचना प्राप्त हुई कि विंग नं0 1 क्षेत्र में एक महिला अपने घर में मृत अवस्था में पडी है, उक्त सूचना से उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष प्रेमनगर मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर एक महिला जिसका नाम मंजीत कौर पत्नी दलजीत सिंह निवासी विंग न01 बैरक नम्बर 11/10 प्रेमनगर अपने कमरे में फर्श पर मृत अवस्था में पडी थी । मृतका के शव का निरीक्षण करने पर किसी धारदार हथियार से मृतका का गला रेतकर उसकी हत्या किया जाना प्रकाश में आया। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत डीआईजी/एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । मौके पर आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही हेतु एफएसएल एवं फील्ड यूनिट की टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया, साथ ही घटना की सूचना महिला के परिजनों को दी गयी, घटना के सम्बन्ध में मृतका की पुत्री इन्द्रप्रीत कौर द्वारा दी गयी तहरीर पर थाना प्रेमनगर में मु0अ0सं0 70/23 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।

पुलिस द्वारा घटना के खुलासे तथा उसमें सलिंप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एसपी क्राइम तथा एसपी सिटी सरिता डोबाल के तथा क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया । अभियोग की विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि मृतक महिला की उम्र 77 वर्ष थी तथा वह थ्त्प् से 2006 में सेवानिवृत्त हुयी थी। महिला तलाकशुदा थी ,जिसका तलाक 1977 में हुआ था तथा महिला की दो पुत्रियां जिनका नाम 1- जसविंदर कौर व इन्द्रप्रीत कौर जो दिल्ली व फरीदाबाद में निवासरत हैं और वहीं पर अपना व्यव़साय करते हैं । मृतक महिला के कमरे से प्राप्त दस्तावेजों से मृतक महिला का बैंक/ निजी व्यक्तियों से ब्याज पर पैसे देने का व्यवसाय प्रकाश में आया है तथा महिला के बैंको में प्रचलित खातों में लाखों रुपयों की धनराशि का आहरण वितरण भी होना पाया गया । इन सभी बिन्दुओं को चिन्हित कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से आने जाने वाले समस्त रास्तों के लगभग 350 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज संकलित कर उनका विश्लेषण किया। प्रेमनगर में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की सतर्क निगरानी हेतु पुलिस टीम गठित कर जाँच पड़ताल के माध्यम से संदिग्धों से पूछताछ की। मृतक महिला के परिचित व परिजनों से मृतका के व्यसाय, आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लाभप्रद सूचनाय़ें एकत्रित की गयी और महिला के सभी खातों की बैंक डिटेल प्राप्त कर सभी खातों का विश्लेषण किया गया। परिणाम स्वरुप 17 अप्रैल को घटना के अनावरण हेतु प्रयासरत टीम को सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन से एक संदिग्ध व्यक्ति मृतका के घर की ओर जाता हुआ दिखाई दिया, जिस पर प्रभावी जाँच पड़ताल कर उक्त संदिग्ध व्यक्ति के सम्बन्ध में जानकारियां इकठ्ठा की तथा बीती 17 अप्रैल को घटना में संलिप्त अभियुक्त पंकज शर्मा उर्फ बंटी पुत्र स्व रमेश चन्द्र शर्मा निवासी 49 ए जनरल विंग प्रेमनगर को दशहरा ग्राउण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने गये रक्त रंजित वस्त्र प्रयोग में लाया गया पानी का गिलास तथा कमरे का रक्त रंजित पर्दा बरामद किया गया।-

पुलिस द्वारा अभियुक्त पंकज शर्मा द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसने वर्ष 2010 में मोहल्ले में ही परचून की दुकान खोली थी जो कि कुछ खास नहीं चलती थी तथा कोरोना काल में दुकान पूर्ण रूप से बंद हो गयी थी तथा आय का साधन खत्म हो गया था। उसके पास अपने पुत्र की स्कूल की फीस जमा करने के पैसे भी नहीं थे, उसे पैसों की सख्त जरूरत थी, जिस कारण उसने 2022 में बन्धन बैंक से 80 हजार रुपए का लोन लिया, जिसमें मेरे पडोस मे रहने वाली महिला सीमा लाम्बा द्वारा उसकी मदद करते हुए 10 हजार रुपए चुकाये थे। सीमा उसकी लोन पार्टनर भी थी, इन दोनो के द्वारा बन्धन बैंक के अलावा यूनियन बैंक से भी लोन उठाया गया था, इसके अतिरिक्त अन्य जगहों से लिये गये कर्ज की किस्तें भी इसके द्वारा चुकाई जा रही थी। इसने कुछ पैसा सीमा से भी उधार लिया गया था। सीमा को वृंदावन जाना था, इसलिये वह लगातार वह अपना पैसा वापस मांग रही थी। जिस पर ये घटना के दिन सुबह लगभग 9ः30 बजे मंजीत कौर के पास पैसा उधार मांगने गया पर उसने इसे पैसा उधार देने से साफ इंकार कर दिया। उसके पश्चात टेंशन में इसने दोपहर मे शराब पी तथा शाम को करीब 6ः30 से 7 बजे के बीच दोबारा मंजीत कौर के घर पैसा मांगने गया। उस समय मंजीत कौर अपने घर में सब्जी काट रही थी, इसने पुन: पैसा मांगा  पर उन्होने पैसा देने से इंकार कर दिया जिस पर इसने टेबल पर पडे सब्जी काटने वाले चाकू से उनके गले पर वार कर दिया, जिससे वह मुहं के बल नीचे गिर गयी और उसकी मृत्यू हो गयी। जिसे देख के ये घबरा गया, इसने मंजीत कौर की रसोई में जाकर कांच के गिलास में पानी पिया और उनके घर से चुपचाप निकल कर अपने घर आ गया । अपने घर पर मैने घटना के समय पहने महरुन  कलर की टी-शर्ट, ग्रे कलर की पेंट जींस को छत पर जाने वाली सीढीयों के नीचे छुपा दिया व चुपचाप सामान्य तरीके से रहने लगा।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त:-पंकज शर्मा उर्फ बंटी पुत्र स्व रमेश चन्द्र शर्मा निवासी 49 ए जनरल विंग प्रेमनगर।

गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद माल:-घटना में प्रयुक्त एक चाकू, घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने कपडे, एक कांच का गिलास और मृतका के घर का खून लगा पर्दा

नोट :- घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को डीआईजी/एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा 15 हजार रूपये के पुरस्कार तथा पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल द्वारा 30 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

पर्यवेक्षण अधिकारी:- एसपी क्राइम सर्वेश पंवार, एसपी सिटी सरिता डोबाल, सीओ प्रेमनगर आशीष भारद्वाज।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:- पीडी भट्ट, थानाध्यक्ष प्रेमनगर, लोकेन्द्र बहुगुणा, थानाध्यक्ष नेहरु कालोनी, प्रदीप रावत एसएसआई कोतवाली नगर, प्रवीण सिंह पुण्डीर एसएसआई प्रेमनगर, एसआई संजय रावत, एसआई जगमोहन सिंह राणा, एसआई संदीप कुमार, महिला एसआई स्वाति चमोली, एसआई मिथुन कुमार, एएसआई गिरीश चन्द्र – थाना प्रेमनगर, हेड कांस्टेबल कमलेश लता थाना प्रेमनगर, हेड कांस्टेबल महेन्द्र, कांस्टेबल नितिन, कांस्टेबल चक्षु, कांस्टेबल संजीत, कांस्टेबल सतीश थाना प्रेमनगर, कांस्टेबल चालक घसीटू सैनी, कांस्टेबल दीप प्रकाश थाना रायुपुर, कांस्टेबल रविन्द्र टम्टा थाना डोईवाला, कांस्टेबल विजय थाना डालनवाला, कांस्टेबल वीरपाल थाना सेलाकुईं, कांस्टेबल आबिद थाना पटेलनगर, कांस्टेबल नीरज थाना प्रेमनगर और कांस्टेबल विनोद थाना प्रेमनगर।

एसओजी टीम- मुकेश त्यागी इंस्पेक्टर इंचार्ज, एसआई हर्ष अरोडा एसएओजी, कांस्टेबल किरन एसएओजी, कांस्टेबल आशीष एसएओजी, कांस्टेबल विपिन एसएओजी, कांस्टेबल अमित एसएओजी, कांस्टेबल पंकज एसएओजी, कांस्टेबल देवेन्द्र एसएओजी, कांस्टेबल नरेन्द्र एसओजी और फील्ड यूनिट टीम कांस्टेबल अरविंद आर्य।

, सीओ एसएचओ एसओ एसआई इंस्पेक्टर एसटीएफ आईजी डीआईजी गढ़वाल एसएसआई   कॉन्स्टेबल

में         पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!