देहरादून/टिहरी गढ़वाल 22 मार्च, टिहरी गढ़वाल के कैम्पटी थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। युवक की हत्या के आरोप में पत्नी के प्रेमी के साथ ही पुलिस ने उसके एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया है। 17 मार्च को कैम्पटी थाना क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी शिवदास की हत्या पर परिजनों द्वारा कैम्पटी थाने में तहरीर दी गई थी। परिजनों ने किसी करीबी द्वारा हत्या का अंदेशा जताया और पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग की गई थी और एसओजी द्वारा मामले की जांच शुरू की गई और मृतक की पत्नी की संदिघ्ता का अंदेशा होने पर पत्नी पिंकी के कॉल डिटेल के आधार पर अन्य लोगों से अलग अलग पूछताछ की गई, जिसके बाद मृतक की पत्नी के प्रेमी नितिन को गिरफ्तार कर पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक शिवदास शराब के नशे का आदि था और वह नशे में अक्सर अपनी पत्नी पिंकी के साथ मारपीट करता था और मृतक की पत्नी पिंकी का एक युवक नितिन के बीच प्रेम सम्बन्ध था, जिसके कारण पिंकी ने नितिन को अपनी आपबीती बताई।
इस पर पिंकी और नितिन ने शिवदास को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और 16 मार्च को शिवदास को शराब पिलाई गई और उसके नशे में हो जाने के बाद युवक नितिन ने अपने एक साथी दिनेश के साथ मिलकर शिवदास के सिर पर रॉड से वार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस और एसओजी द्वारा मिलकर मामले की जांच की गई तो कॉल डिटेल और अलग अलग पूछताछ के दौरान वह बयान बदलते रहे, बाद में पुलिस की सख्ती से मृतक की पत्नी पिंकी ने अपना जुर्म कबूला और उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग की गई रॉड और मृतक के जूते बरामद हुए जिसके बाद पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले के जल्द खुलासे पर पुलिस के अधिकारियों द्वारा पुलिस और एसओजी टीम को इनाम की घोषणा की।