10.2 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024

उत्तराखंड पुलिस ने दबोचा शातिर ठग, अभियुक्त से 90 हजार रुपये और 26 एटीएम कार्ड बरामद

  • धोखाधड़ी से लोगो का एटीएम बदलकर उनके खाते से पैसे निकालने वाला एक शातिर अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में
  • अभियुक्त के कब्जे से धोखाधड़ी कर निकली गयी कुल 90 हजार 4 सौ रुपये की नगदी, 1 सोने की चैन मय लॉकेट , 01 अदद मोबाइल फोन OPPO कम्पनी, विभिन्न बैंको के 26 ATM कार्ड व घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल सं0-UP11CB-7989 (TVS Redeon) की गई बरामद।
  • अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी, जो पूर्व में भी एटीएम ठगी व अन्य अपराधों में जा चुका है जेल
  • अभियुक्त के विरुद्ध देहरादून व अन्य जनपदों/राज्यों में एटीएम ठगी, वाहन चोरी व अन्य संगीन अपराधों के कई अभियोग है पंजीकृत
  • ऐसे अपराधी जो लगातार आपराधिक क्रियाकलापों में लिप्त रहते हैं, दून पुलिस के रडार पर हैं, ऐसे सभी अभियुक्तों के विरुद्ध गुंडा/ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कठोर वैधानिक कार्यवाही करते हुए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वह आसानी से जेल से बाहर न आये :- एसएसपी देहरादून

देहरादून 26 जनवरी, बीती 24 जनवरी को शिकायतकर्ता सचिदानन्द पुत्र स्व पुरुषोत्तम दत्त निवासी कारबारी ग्रान्ट, कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 13-01-2024 को वह भुड्डी गाँव स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ATM मे पैसे निकालने गए थे, इसी दौरान वहाँ पर एक लडके ने उन्हें बातो मे उलझाकर उनका ATM कार्ड बदल लिया और उनके खाते से सारे पैसे निकाले लिए। दाखिला प्रा0पत्र के आधार त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 61/2024 धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए घटना का अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिनके अनुपालन में थाना स्तर पर अलग- अलग पुलिस टीमो का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी / पतारसी व मुखबीर मामूर कर अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा पूर्व में एटीएम ठगी की घटनाओं में जेल गए अभियुक्तो के संबंध में जानकारी एकत्रित कर उनकी अध्यतन स्थिति की जानकारी की गई। पुलिस टीम द्वारा किए गए प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 25-01-2024 को पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त सोनू उर्फ कमल गुप्ता पुत्र स्व0 श्री मिठ्न लाल निवासी ग्राम ढकरानी पो0ओ0 विकासनगर जनपद देहरादून हाल पता बादशाहीबाग, थाना मिर्जापुर, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से धोखाधडी से एटीएम बदलकर निकाले गए कुल 90400/-रु0 , 01 अदद ATM कार्ड (वादी), 01 सोने की चैन मय ओम लॉकेट , 01 अदद मोबाइल फोन OPPO कम्पनी, विभिन्न बैंको के 25 ATM कार्ड व घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल सं0- UP 11 CB- 7989 (TVS Redeon) बरामद की गई। बरामद सभी माल को कब्जे पुलिस लिया गया, अभियुक्त को आज नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- सोनू उर्फ कमल गुप्ता पुत्र स्व0 श्री मिठ्न लाल निवासी ग्राम ढकरानी पो0ओ0 विकासनगर, जनपद देहरादून हाल पता बादशाहीबाग थाना मिर्जापुर, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 40 वर्ष।

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बीती 13 जनवरी को भुड्डी नयागाँव स्थित PNB के ATM से उसके द्वारा एक व्यक्ति को बातो मे उलझाकर उनका ATM कार्ड धोखाधडी से बदल दिया था, जिससे निकले गए पैसो से उसने सोने की चैन मय लॉकेट व मोबाइल फोन आदि सामान खरीदा था। अभियुक्त द्वारा पूर्व में कोतवाली नगर क्षेत्र में स्वयं को एटीएम गॉर्ड बताकर लोगो के ATM बदलकर धोखाधडी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था, जिसमे कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभियुक्त के विरुद्ध देहरादून के अतिरिक्त हरिद्वार तथा सहारनपुर में भी चोरी तथा अन्य आपराधिक मामलों के अभियोग पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद माल :- नगदी कुल- 90400/-रु0, एक अदद ATM कार्ड (वादी), एक सोने की चैन मय लॉकेट, एक मोबाइल फोन  OPPO कम्पनी, विभिन्न बैंको के 25 ATM कार्ड और घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल सं0-UP11CB-7989 (TVS Redeon).

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है :- अभियुक्त पर 3 मुक़दमे देहरादून जिले में तथा एक मुकदमा हरिद्वार और एक सहारनपुर यूपी में दर्ज है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के और  भी आपराधिक इतिहास की और भी जानकारी जुटा रही है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई मयंक त्यागी, चौकी इंचार्ज नयागाँव कोतवाली पटेलनगर, हेड कॉन्स्टेबल सन्दीप कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सुनीत कुमार, कॉन्स्टेबल नितिन और कॉन्स्टेबल आबिद।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!