22.2 C
Dehradun
Wednesday, November 20, 2024

दून मे दो शातिर युवा वाहन चोर पुलिस ने दबोचे, एक बाईक ओर तीन स्कूटीयाँ बरामद

  • नशेड़ी शातिर वाहन चोर चढे दून पुलिस के हत्थे।
  • रायवाला क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा। 
  • वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देन वाले 2 शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 
  • अभियुक्तों के कब्जे से देहरादून व हरिद्वार में अलग-अलग स्थानों से चोरी किये गये कुल 04 दुपहिया वाहन हुए बरामद।
  • गिरफ्तार दोनो अभियुक्त नशे के हैं आदी, नशे के लिये दिया था वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम। 
  • चोरी किये गये वाहनों को अन्य राज्यों में ले जाकर बेचने की फिराक में थे अभियुक्त।
देहरादून 4 नवंबर,  बीते 21 अकटूबर को शिकायतकर्ता राकेश कुमार पुत्र कृष्ण चन्द्र निवासी: गायत्री तपोवन के पीछे मोतीचूर हरिपुर कला द्वारा थाना रायवाला पर एक प्रार्थना पत्र अपने घर के पास से अज्ञात चोर द्वारा उनकी स्कूटी नंबर डी0एल0-06-एसएयू-2564 को चोरी करने के सम्बन्ध में दिया गया। जिस पर थाना रायावाला में मुकदमा संख्या-205/2024 धारा-303 (2) भारतीय न्याय संहिता बनाम अज्ञात दर्ज किया गया।
दूसरे मामले मे शिकायतकर्ता आकाश बत्रा पुत्र श्री राजकुमार बत्रा निवासी: गायत्री तपोवन के पीछे मोतीचूर हरिपुर कला द्वारा थाना रायवाला पर एक प्रार्थना पत्र अपने घर के पास से अज्ञात चोर द्वारा उनकी स्प्लेंडर मोटर साइकिल नंबर एचआर-06-एएक्स-1543 को चोरी करने के सम्बन्ध में दिया गया। जिस पर थाना रायावाला में मुकदमा संख्या–209/2024 धारा-303 (2) भारतीय न्याय संहिता बनाम अज्ञात दर्ज किया गया।
वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक रायवाला द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थलों के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन कर घटना में शामिल संदिग्ध अभियुक्तों के हुलिये की जानकारी प्राप्त की गयी तथा संदिग्ध हुलिये से मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए संदिग्ध अभियुक्तों की तलाश शुरू की गई। 3-11-24 को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सप्तऋषि तिराहे गॉडविन होटल के पास से घटना में शामिल 2 अभियुक्तों को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।
 पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा अपना नाम दीपक पंत तथा पीयुष शर्मा बताया गया तथा देहरादून व हरिद्वार से अन्य वाहनो को भी चोरी किये जाने की जानकारी दी गई। पुलिस टीम द्वारा अभिुयक्तों की निशानदेही पर उनके द्वारा अलग-अलग स्थानों से चुराये गये 3 अन्य दोपहिया वाहनों को बरामद किया गया।
गिरफ्तार दोनो अभियुक्त नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की पूर्ति के लिये उनके द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त चोरी किये गये वाहनों को अन्य राज्यों में ले जाकर बेचने की फिराक में थे, पर इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त पीयुष शर्मा के पूर्व में भी वाहन चोरी के अभियोग में जनपद हरिद्वार से जेल जाने की जाकनारी प्राप्त हुई है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :-  दीपक पन्त पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी प्रवेश विहार नवादा, थाना नेहरू कालोनी, जनपद देहरादून, उम्र 20 वर्ष ओर पीयुष शर्मा उर्फ गोलू पुत्र श्री बाबूराम शर्मा निवासी गली नंबर 5 नवोदय नगर रोशनाबाद, थाना सिडकुल, जनपद हरिद्वार, उम्र- 19 वर्ष।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद वाहन :- एक स्पलेण्डर मोटर साइकिल नंबर : एचआर-06-एएक्स-1543 ओर तीन स्कूटीयाँ जिनमे स्कूटी (एक्टीवा)नंबर : डी0एल0-06-एसएयू-2564, स्कूटी(एक्टीवा) नंबर: यू0के0-08-एएच-2599 ओर स्कूटी (एक्टीवा)नंबर : डीएल-3-एसबीएक्स-9272 . 
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई विनय शर्मा, चौकी प्रभारी हरिपुरकलां, एएसआई योगेन्द्र कुमार, हेड कॉन्स्टेबल शाहबान अली, कॉन्स्टेबल अनित ओर कॉन्स्टेबल हंसराज।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!