देहरादून 25 जनवरी, मीना देवी पत्नी किशन सिंह निवासी एमडीडीए कॉलोनी केदारपुरम डिफेंस कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी ने थाना को सूचना दी कि 18 जनवरी को मैं टिहरी हाउस के पास से अपने घर जा रही थी, की पीछे से आ कर दो स्कूटी सवार लड़कों ने मेरा पर्स छीन लिया, जिसके अंदर मेरा मोबाइल फोन और 30 हजार रुपए रखे थे। महिला की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक नेहरु कोलोनी द्वारा एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया। आज 25 जनवरी को टीम ने घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, एक अभियुक्त अनमोल पुत्र नवीन कुमार निवासी और दूसरा अभियुक्त साहिल अली पुत्र इस्तकार के पास से एक विवो मोबाइल, 2500 रुपए, एक पर्स और घटना में प्रयुक्त स्कूटी मिले है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने बाकी रुपए खर्च कर दिए गए हैं। दोनों नशा करने के आदी हैं और नशे की जरुरत के लिए इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं। इन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराया।