- गैंगरेप के आरोपियो को हरिद्वार पुलिस ने 36 घण्टे के भीतर दबोचा
- वारदात के बाद से ही फरार चल रहे थे संभल यूपी निवासी हैं दोनों आरोपी
हरिद्वार 1 जून, नैनबाग टिहरी गढवाल निवासी युवती से दुष्कर्म मामले में कोतवाली हरिद्वार में बीती 30 मई को 2 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा संख्या 452/2024 धारा 376(2)(ढ)376(डी) पंजीकृत किया गया। अपराध गंभीर श्रेणि का होने के कारण अभियोग के अनावरण पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अच्छी किस्म की सुरागरस्सी पतारस्सी व मुखबीर कि सूचना पर रोडवेज बस स्टैण्ड के निकासी गेट से आरोपित दीपक व मनीष कुमार को दबोचा। पूछताछ और विवेचना से पाया गया कि पीड़िता का आरोपित दिपक के साथ फेसबुक के माध्यम से परिचय हुआ इसी दौरान पीड़िता और अभियुक्त दीपक की मुलाकात देहरादून में हुई जहां पर दीपक ने पीड़िता का वीडियो बना दिया और विगत 24 तारीख को पीड़िता को हरिद्वार बुलाकर एक होटल में पीड़िता से ब्लैकमेल करते हुए गैंगरेप किया गया। आरोपी ने होटल में फिर से वीडियो बनाया और पैसों की मांग करते हुए लगातार पीड़िता को धमकी दी जा रही थी।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- दीपक पुत्र मूलचन्द निवासी हालू सराय थाना ठेर जनपद सम्भल उत्तर प्रदेश और मनीष कुमार पुत्र राजेश निवासी आलम सराय हसीना थाना ठेर जनपद सम्भल उत्तर प्रदेश।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई विक्रम सिह, एसआई निशा सिह, कॉन्स्टेबल अर्जुन सिह और जसवीर सिह।