11.2 C
Dehradun
Tuesday, December 24, 2024

मोबाईल शॉप की दीवार तोड़ 40 से अधिक लाखों के मोबाईल उड़ाने चोर पुलिस ने दबोचा

  • दीपावली की रात मोबाइल शॉप की दीवार तोड़ लाखों का सामान किया था चोरी
  • दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा की डीवीआर भी अपने साथ ले उड़ा था चोर
  • तहकीकात में जुटी पुलिस टीम ने वारदात में शामिल अभियुक्त व खरीददार को दबोचा
  • कब्जे से दस लाख रुपये से अधिक चोरी के मोबाईल और अन्य सामान बरामद
  • बरामद मोबाइलों में 40 से अधिक I-Phone, सेमसंग, विवो जैसे ब्रांड के मोबाइल हैं शामिल
  • चोरी के सफल खुलासे पर क्षेत्रवासियों ने की बहादराबाद पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा
  • एसएसपी की सख्ती का दिखा असर, हरिद्वार पुलिस ने किया चोरी का सफल खुलासा
  • टीम ने अच्छा काम किया है, जल्द और खुलासे भी होंगे :: एसएसपी हरिद्वार

हरिद्वार 7 दिसंबर, जनपद में घटित चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए गए सख्त निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने सफलता हासिल करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले चोर व चोरी के माल के खरीददार को दबोचने में सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों के कब्जे से लाखों रुपए के मोबाइल फोन एवं अन्य मोबाइल ऐसेसरीज भी बरामद की।

दीपावली की रात मोबाइल शॉप की दीवार तोड़कर की गई इस चोरी के सम्बन्ध में थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने 6 दिसंबर को होटल ग्रेड लज्जा होटल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति शौकिन को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी किये गये विभिन्न कम्पनियों के कुल 6 आई फोन, 28 टच स्क्रीन मोबाइल, 10 की पेड, 16 व टेमपर्ड ग्लास व अन्य मोबाईल फोन के टूटे-फुटे फोल्डर व बोर्ड बरामद किए गए।

अभियुक्त द्वारा चोरी के आरोप स्वीकारते हुए बताया गया कि उसने चोरी किए गए सामान में से कुछ माल मुजफ्फरनगर निवासी युवक को बेचा है। अभियुक्त की निशांदेही पर पुलिस टीम ने चोरी माल के खरीददार को भी पुलिस टीम ने अन्य माल व माल खरीदने में प्रयुक्त मोबाइल के साथ दबोचा। दोनों अभियुक्त नशे के आदी हैं और अपने नशे के शौक पूरा करने के लिए चोरी-चकारी और दो नम्बर के काम करते थे। मुकदमें में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किये जाने की तैयारी की जा रही है।

बड़ी संख्या में मोबाइल फोन रिकवरी एवं सटीक खुलासे पर स्थानीय जनता द्वारा बहादराबाद पुलिस की सराहना की गई।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- शौकिन पुत्र शमीम निवासी धनकरपुर थाना फतेहपुर सहारनपुर यूपी और दानिश पुत्र इकबाल निवासी किदवई मुजफ्फरनगर यूपी।

 गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद सामान :-
1- आई फोन- 6
2- 28 टच स्क्रीन मोबाइल-
3- 10 की पैड-
4- टेमपर्ड ग्लास, अन्य टूटे-फुटे फोल्डर व बोर्ड
5- चोरी किया गया सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर
6- घटना करने मे प्रयुक्त लोहे की रॉड

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल हरिद्वार, एसओ थाना बहादराबाद नरेश सिंह राठौड,एसआई प्रदीप राठौर, एसआई विजय प्रकाश, एएसआई तरूण कुमार, कॉन्स्टेबल मुकेश नेगी, कॉन्स्टेबल वीरेन्द्र, कॉन्स्टेबल रणजीत सभी थाना बहादराबाद हरिद्वार।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!