23 C
Dehradun
Friday, September 12, 2025
Advertisement
spot_img

पुलिस ने बच्ची के अपहरणकर्ता को यूपी से दबोचा, बच्ची बरामद 

  • 3 वर्षीय बच्ची के अपहरणकर्ता को गाजियाबाद से दबोचा, बच्ची सकुशल बरामद 
  • एसएसपी की ठोस रणनीति के चलते 10 घंटे के भीतर गुड़िया बरामद
  • थाना कनखल क्षेत्र मे 3 वर्षीय बच्ची का परिवार के परिचित ने ही कर लिया था अपहरण
  • असफल वैवाहिक जीवन का बदला रिश्ता कराने वालों से लेने की थी मंशा
  • देरी से मिली सूचना पर भी पुलिस की तत्परता और मेहनत से टली बड़ी अनहोनी
  • टीम स्प्रिट का नमूना पेश करते हुए टीम ने कुछ समय में ही खंगाले 100 से अधिक कैमरे
  • कड़ी से कड़ी जोडने पर हाथ लगा आरोपी, मोबाइल स्वीच ऑफ कर लेटा था बेफिक्र
  • कप्तान और मातहत टीम के रिएक्शन टाइम की आमजन भी कर रहे हैं भूरी-भूरी प्रशंसा

हरिद्वार/कनखल 31 जनवरी, कल बीते गुरुवार 30 जनवरी को कनखल क्षेत्र की निवासी महिला ने सांयकाल में थाना कनखल पर आकर सूचना दी कि आज दोपहर क़ो उनके घर पर आया परिचित बब्बू बातों बातों में शिकायतकर्ता की 3 वर्षीय बच्ची क़ो चॉकलेट नमकीन चीज देने के बहाने घर से बाहर लेकर गया लेकिन वापस नही लौटा। काफ़ी समय तक दोनों का पता न चलने पर उन्हे आस पास काफ़ी तलाश किया लेकिन पता नहीं चल सका। परिचित बब्बू का मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा था।

प्राप्त शिकायती प्रार्थनापत्र पर तत्काल थाना कनखल पर मुकदमा संख्या 23/2025 धारा 137(2) बीएनएस दर्ज किया गया तथा थानाध्यक्ष कनखल द्वारा एसएसपी हरिद्वार को पूरे मामले की जानकारी दी गई।

छोटी सी बच्ची के अपहरण के इस मामले का गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी सिटी एवं सीओ सिटी को पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी देते हुए किसी भी प्रकार की अनहोनी को टालते हुए जल्द से जल्द गुड़िया की बरामदगी के स्पष्ट निर्देश देते हुए अलग अलग टीमों का गठन किया गया। टैक्निकल सपोर्ट प्रदान करने के लिए सीआईयू हरिद्वार को अलग से निर्देश जारी किए गये।

कथित परिचित बब्बू का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आने के कारण लोकेशन का पता चल पाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में गठित पुलिस टीमों के सदस्यों ने गुजरते समय की अहमियत समझते हुए अलग-अलग निकलकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने का फैसला किया। घटनास्थल के आस पास के सीसी टीवी कैमरो क़ो चैक कर कड़ियों को जोड़ा गया तो स्पष्ट हुआ कि अपहरण का आरोपी गुड़िया क़ो लेकर पहले ई –रिक्शा के जरिए हरिद्वार बस अड्डे पहुंचा और फिर बच्ची सहित दिल्ली की बस में सवार हुआ।

पुलिस टीम ने बस के पूरे रूट को फॉलो करते हुए दिल्ली व उसके आस पास के मुखबिर तंत्र को सक्रिय किए। जुटाई गई जानकारी तथा संभावित स्थलों की सीसीटीवी कैमरा फुटेज चैक करते करते गाजियाबाद पहुँची टीम को बड़ी लीड मिली जब मुखबिर ने अपहरणकर्ता के गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास आर्यनगर में होने की खबर दी। टीम ने बिना वक्त गवांए बताये गए स्थान पर औचक दबिश दी और अपहरणकर्ता को दबोचते हुए अपहृता बालिका को सकुशल बरामद किया।

पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला कि लंबे अरसे तक कुंवारा रहने और शादी के लिए लड़की न मिलने के बाद आखिरकार 6 महीने पहले गुड़िया की मां ने अपहरणकर्ता की अपनी एक जानकार महिला से शादी करवाई थी लेकिन कुछ वक्त बाद ही अपहरणकर्ता बब्बू के शराब पीने का आदी होने तथा मारपीट से तंग आकर उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई।

अपहरणकर्ता तब से लगातार गुड़िया की मां पर अपनी पत्नी को वापस लाने का दबाव बना रहा था और पत्नी के जाने की वजह मानते हुए रंजिश रखने लगा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी।

इन्ही बातों को मन में रखकर तथा सबक सिखाने की गरज से आरोपी ने 30 जनवरी की दोपहर अपहरण की घटना को अंजाम दिया। गुड़िया की मां को आरोपी के गजरौला में रहने की जानकारी होने के चलते शातिर अपहरणकर्ता ने सुरक्षित ठिकाने के लिए गजरौला के बजाए गाजियाबाद का रुख किया और अब ट्रेन में बैठकर लखनऊ जाने की फिराक में था लेकिन तेज़-तर्रार हरिद्वार पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

बच्ची की सकुशल बरामदगी तथा अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी पर क्षेत्रिय जनता ने हरिद्वार पुलिस के क्विक रिस्पांस तथा कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सजग नेतृत्व को सराहा। वहीं दूसरी ओर प्यारी सी बच्ची को वापस पाकर उसकी मां ने भीगी पलकों के साथ उसे गले लगाते हुए हरिद्वार “कनखल” पुलिस का आभार जताया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- बब्बू पुत्र ओमी निवासी भीखनपुर सरकी थाना सैद नंगली जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसओ कनखल मनोज नौटियाल, एसआई विनय मोहन द्विवेदी, महिला एसआई भावना पंवार, कॉन्स्टेबल सतेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल संजू सैनी, कॉन्स्टेबल उम्मेद और सीआईयू हेड कॉन्स्टेबल वसीम।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!