11.2 C
Dehradun
Tuesday, December 24, 2024

सुनार की दुकान मे चोरी का इनामी बदमाश पुलिस ने यूपी से दबोचा

  • दून पुलिस की गिरफ्त से अपराधियों का बचना नामुमकिन, एसएसपी की कुशल रणनीति का असर, कई ठिकाने बदलकर छुपे बदमाश को धर दबोचा
  • 10 हजार रुपए का इनामी बदमाश आया दून पुलिस की गिरफ्त में,
  • पुलिस ने अभियुक्त को गौतमबुद्वनगर, उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार,
  • अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रानीपोखरी क्षेत्र में सुनार की दुकान मे चोरी की घटना को दिया था अंजाम
  • घटना को अंजाम देने वाले 4 अभियुक्तो को पुलिस ने पूर्व में किया था गिरफ्तार।
  • पूर्व मे गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ के आधार पर फरार/ईनामी अभियुक्त को पुलिस ने जिला गौतमबुद्ध नगर उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार
  • अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्व चोरी/गृहभेदन आदि अपराधो के दर्जनो मुकदमे दर्ज हैं

देहरादून/रानीपोखरी, शिकायतकर्ता सोनू रस्तोगी पुत्र राकेश रस्तोगी निवासी दोनाली रानीपोखरी की ज्वैलर्स की दुकान से अभियुक्तगणों द्वारा ताला तोड़कर दुकान के अन्दर से सोने चांदी की ज्वैलरी व नगदी चोरी होने पर थाना रानीपोखरी पर मुकदमा संख्या 39/24, धारा 305 ए/341(4) भारतीय न्याय संहिता दर्ज किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में पूर्व मे 5 सितंबर को पुलिस टीम द्वारा बड़कोट तिराहा रानीपोखरी के पास से रात्रि में चैकिंग के दौरान 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया था तथा 2 अभियुक्त पुलिस को देखकर मौके से भाग गये थे, जिनमें से एक अभियुक्त को 5 सितंबर तथा अन्य फरार चल रहे 5 हजार रुपए के वांछित/ईनामी अभियुक्त को बीती 25 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत फरार चल रहे इनामी अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा थाना रानीपोखरी व एसओजी देहरादून की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो व मुखबिर तंत्र के माध्यम से घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारियां एकत्रित की गई तथा दिनांक 23 दिसम्बर को उक्त अभियोग से सम्बन्धित फरार चल रहे 10 हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त बिहारी उर्फ गिदडा उर्फ गंगा सिंह पुत्र नन्दलाल उर्फ घासी निवासी रमपुरा थाना पसगामा जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश को सन्तोष नगर जिला गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर प्रवृति का व्यक्ति है, जो बार-बार अपना नाम व हुलिया बदलकर अन्य नामो से पहचान छिपाकर कार्य करता है तथा बाद में वहां पर घटना को अंजाम देता है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्व चोरी/गृहभेदन आदि अपराधो के दर्जनो अभियोग पंजीकृत है

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार ईनामी अभियुक्त :- बिहारी उर्फ गिदडा उर्फ गंगा सिंह उर्फ बिहारी पासवान उर्फ श्याम बिहारी, उर्फ बिहारी सोनकर पुत्र नन्दलाल उर्फ घासी निवासी रमपुरा थाना पसगामा जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश।

गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद 5 हजार 310/- रूपये नगद।

नोट :- गिफ्तार ईनामी अभियुक्त बिहारी उर्फ गिदडा उर्फ गंगा सिंह उर्फ बिहारी पासवान उर्फ श्याम बिहारी का आपराधिक इतिहास काफी बड़ा है अभियुक्त के खिलाफ 13 मुकदमे उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों मे तथा एक मुकदमा थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून मे दर्ज है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की और भी जानकारी जुटाई जा रही है।

ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई विकेन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष, एसआई विक्रम नेगी, कॉन्स्टेबल नरेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल विजय राणा ओर कॉन्स्टेबल मनोज सुन्दरियाल।   एसओजी टीम :- इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट (एसओजी प्रभारी), एसआई आदित्य सैनी, हेड कॉन्स्टेबल विशाल शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल किरन, कॉन्स्टेबल नवनीत ओर आशीष शर्मा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!