देहरादून 25 सितंबर, 23 सितंबर को पीड़िता द्वारा थाना प्रेमनगर आकर एक प्रार्थना पत्र सत्यम नाम के व्यक्ति द्वारा उसे दर्द की गोली की जगह नींद की गोली खिलाकर अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के संबंध में दिया गया। तहरीर के आधार पर तत्काल थाना प्रेमनगर पर मुकदमा संख्या -192/2024 धारा 64/123/127/351 बीएनएस का मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए, जिस पर तत्काल थाना प्रेमनगर पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा सुरागरसी/ पतारसी करते हुए अभियुक्त सत्यम पुत्र दौलत राम निवासी कामठेना, तहसील ओला, थाना ओला, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश हाल निवासी पंडितवाडी सब्जी मार्केट के पीछे, थाना कैंट, देहरादून, उम्र 26 वर्ष को नंदा की चौकी स्थित पुल के पास से दिनांक 23 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- सत्यम पुत्र दौलत राम निवासी कामठेना तहसील ओला, थाना ओला, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश हाल निवासी पंडितवाडी सब्जी मार्केट के पीछे, थाना कैंट, देहरादून उम्र 26 वर्ष।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई मालिनी, हेड कॉन्स्टेबल पंकज ओर हेड कॉन्स्टेबल परविंदर।