- मेडिकल स्टोर में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
- चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार
- अभियुक्त ले कब्जे से घटना में चोरी की गई नगदी हुई बरामद
- गिरफ्तार अभियुक्त नशे का है आदि, जो पूर्व में भी चोरी के अभियोग में जा चुका है जेल
देहरादून, बीती 12 जनवरी को शिकातकर्ता सुशील कुमार निवासी पंवार मार्केट डाकपत्थर विकासनगर ने थाना आकर शिकायत दर्ज करायी कि वह डाकपत्थर स्थित अपने मेडिकल स्टोर के बाहर फोन पर बात कर रहे थे, इस दौरान उनकी व्यस्तता के फायदा उठाकर जीवनगढ निवासी उस्म्मान पुत्र नसीर द्वारा उनके मेडिकल स्टोर के गल्ले से 13000 रुपये चोरी कर लिए और मौके से भाग गया। शिकातकर्ता के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना विकासनगर में तत्काल अभियुक्त उस्मान उपरोक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा -305(a) BNS में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा दिनांक 13/01/2025 की रात्रि को अभियुक्त उस्मान पुत्र नसीर निवासी जीवनगढ कोतवाली विकासनगर उम्र 28 वर्ष को उसके घर जीवनगढ से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से घटना में चोरी किये गए 2970 रुपये तथा एक आधार कार्ड बरामद हुआ।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा शेष पैसे नशे की पूर्ति के लिए खर्च करना बताया गया। गिरफ्तार अभियुक्त नशे का आदि है, जो पूर्व में भी चोरी के अभियोग में जेल जा चुका है।
नाम पता अभियुक्त- उस्मान पुत्र नसीर निवासी जीवनगढ, कोतवाली विकासनगर, उम्र 28 वर्ष
बरामद माल -2970 रुपये और आधार कार्ड।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है अभियुक्त पर थाना विकासनगर मे 4 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस टीम- एसआई विवेक भण्डारी चौकी प्रभारी डाकपत्थर, कॉन्स्टेबल पदम सिंह और कॉन्स्टेबल रविन्द्र चौहान।