19.2 C
Dehradun
Wednesday, November 20, 2024

पुलिस ने दबोचा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर लक्की ओर एप्पल का गिरोह, 12 बाईक बरामद

  • कप्तान की लीडरशिप में उत्तराखंड पुलिस ने पकड़ा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह
  • पुलिस के जाल में एक के बाद एक लगातार फंस रहे बड़े वाहन चोर
  • सामने आई लक्की – एप्पल की वारदातों की कहानी
  • सक्रिय गैंग्स को सलाखों के पीछे भेजने के लिए लगातार कड़े एक्शन से वाहन चोरों में हडकंप
  • कप्तान के सुदृढ़ नेतृत्व में सीढ़ी दर सीढ़ी सफलताओं के नए मुकाम हासिल कर रही हरिद्वार पुलिस
  • एप्पल गैंग के वाहन चोरों का किया पर्दाफाश, चोरी के 12 दोपहिया वाहन किये गए बरामद
  • हरिद्वार की कोतवाली गंगनहर पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर वाहन चोर
  • भविष्य संवारने की उम्र में बन बैठे चोर, पहला इक्कीस तो दूसरा है बाइस बरस का
  • टार्गेट पर रहता था हरिद्वार व सहारनपुर एरिया, मौका मिलते ही दोपहिया वाहनों पर करते थे हाथ साफ
  • अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी
  • वाहन चोरी की अन्य वारदातें भी हमारी नजर में, बाहर घूम रहे चोर भी जेल जाने को रहें तैयार: एसएसपी 

हरिद्वार 13 नवंबर, अपने प्रभावी नेतृत्व क्षमता के चलते एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस पेश आ रही चुनौतियों को न सिर्फ अंजाम तक पहुंचा रही है बल्कि आपराधिक तत्वों को जेल की सैर भी करा सामाजिक सुरक्षा के अपने दायित्वों का भी शत प्रतिशत निर्वहन कर रही है।

सफलताओं की कड़ियों में एक और कड़ी शामिल करते हुए हरिद्वार की कोतवाली गंगनहर पुलिस ने बीती 12 नवंबर को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 2 शातिर अन्तर्राज्यीय चोरों को दबोच उनके कब्जे से चोरी की 12 मोटर साइकिल बरामद की।

नया पुल में कल चैकिंग कर रही पुलिस टीम ने रुड़की चैकिंग के दौरान बिना नंबर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोका। पूछताछ में कोई संतुष्टि भरा जवाब न मिल पाने पर जब उक्त मोटर साइकिल के इंजन नम्बर एवं चेसिस नम्बर को चैक किया गया तो उक्त वाहन के चोरी होने के संबंध में थाना कलियर में चोरी का मुकदमा 468/24 दर्ज होने की जानकारी सामने आयी।

दोनों संदिग्ध साहिल उर्फ एप्पल व जुबैर उर्फ लक्की से सख्ती से पूछताछ करने पर सामने आए तथ्यों के आधार पर आम के बाग मे छुपाई गई 11 अन्य मोटर साइकिलों को भी पुलिस टीम ने संदिग्धों की निशांदेही पर बरामद किया गया।

बरामद अन्य दोपहिया वाहनों में से 1 मोटर साइकिल की चोरी के संबंध में कोतवाली नगर हरिद्वार पर मुकदमा अपराध संख्या 776/24 पंजीकृत होना प्रकाश में आया है। शेष 10 मोटरसाइकिलों के बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है।

दोनों युवकों ने उक्त सभी मोटरसाइकिलों को जनपद हरिद्वार व सहारनपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा अपराध संख्या- 643 /24 धारा- 317(5), 317(2) BNS व 35/106 BNSS बनाम साहिल उर्फ एप्पल आदि दर्ज किया गया। इनके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- साहिल उर्फ एप्पल पुत्र छोटा निवासी ग्राम इमली खेड़ा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष ओर जुबैर उर्फ लक्की पुत्र भूरा निवासी ग्राम बढेडी राजपूतान थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार उम्र 21 वर्ष।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद 12 मोटरसाइकिलें। 

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- इंस्पेक्टर इंचार्ज गंगनहर एश्वर्यपाल, एसएसआई प्रदीप कुमार, एसआई अशोक सिरस्वाल प्रभारी चौकी अस्पताल, हेड कांस्टेबल संदीप यादव, हेड कांस्टेबल इसरार अली ओर कांस्टेबल रणवीर।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!