16.5 C
Dehradun
Tuesday, November 18, 2025


spot_img

दून में मंदिर और कन्स्ट्रक्शन साईट से चोरी में 3 युवकों को पुलिस ने दबोचा

  • एसएसपी देहरादून की कुशल रणनीति से अपराध तथा अपराधियों पर दून पुलिस का कसता शिंकजा
  • अलग-अलग थाना क्षेत्रो में चोरी की 2 घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा
  • चोरी के माल के साथ 3 अभियुक्तों को दून पुलिस ने धर दबोचा
  • चोरी के माल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
  • रेलवे कन्स्ट्रक्शन साईट पर लोहे का सामान चुराने वाले 2 शातिर चोर, चोरी के माल के साथ गिरफ्तार

देहरादून 29 अक्टूबर, शिकायतकर्ता आशीष कुमार पुत्र वेद प्रकाश अध्यक्ष शिव मंदिर समिति हरबंसवाला देहरादून ने शनिवार बीती 28 अक्टूबर को प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा हरबंसवाला स्थित शिव मंदिर की दान पेटी से नाग नागिन के 200 जोड़े एवं 17,000/= नगदी चोरी कर लिए हैं। प्राप्त प्रार्थना पत्र पर तत्काल अंतर्गत धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनवारण हेतु तत्काल एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल के आसपास लगे 30 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया गया एवम सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन एवं मुखबिर की सूचना पर हरबंसवाला चाय बागान प्राइमरी स्कूल के पास एक अभियुक्त सागर थापा को चोरी के माल 102 नाग नागिन के जोड़े एवं नगदी 8750/-₹ के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के अभियोग में जेल जा चुका है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि वह डीजे का काम करता है तथा सेलाकुई में उसका एक रेस्टोरेंट भी है तथा वह नशे का आदी है, नशे की पूर्ति के लिए उसने शिव मंदिर हरबंसवाला से उक्त सामान चोरी करना बताया गया। अभियुक्त सागर थापा को अंतर्गत धारा 380/ 411 आईपीसी में 28 अक्टूबर 23 को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- सागर थापा पुत्र राजेश थापा निवासी बहादुरपुर थाना सेलाकुई, देहरादून, उम्र 24 वर्ष।

गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद  :- नगद 8570 रुपए और 102 नाग नागिन के जोड़े।

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास :- मुकदमा अपराध संख्या 18/ 23 धारा 380/ 411/ 457 आईपीसी
{2} मुकदमा अपराध संख्या 215/23 धारा 380/ 411

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई अजय रावत, कॉन्स्टेबल गौरव और कॉन्स्टेबल शार्दुल।

दूसरे मामले में 27 अक्टूबर को शिकायतकर्ता विकास कुमार सिंह पुत्र हनुमान सिंह निवासी 520 ए रेलवे कॉलोनी लक्खीबाग, कोतवाली नगर, देहरादून द्वारा तहरीर दी कि रेलवे कॉलोनी के पास उनकी कन्स्ट्रक्शन साईट से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लोहे का सामान करीब 50 किलो चुरा लिया है। जिस पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-499/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को चैक करते हुये मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 29 अक्टूबर की प्रातः में दो व्यक्तियों को रेलवे कन्स्ट्रक्शन की साईट से चोरी हुये माल सहित गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण :- चन्दन साहु पुत्र महसर साहु निवासी ग्राम गाँधी चौक थाना गावघाट जिला मुज्जफरपुर बिहार हाल पता किरायेदार पाली निकट पुलिस चौकी लक्ष्मण चौक, थाना कोतवालीनगर, देहरादून उम्र 24 वर्ष और पप्पू पासवान पुत्र दिलीप पासवान निवासी ग्राम कन्नौजर गोपालपुर थाना गोपालपुर जिला दरभंगा बिहार हालपता- किरायेदार पाली निकट गुरुद्वारा कांवली रोड लक्ष्मण चौक कोतवाली नगर देहरादून उम्र-20 वर्ष।

गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद :- 50 किलो स्क्रैप लोहा

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई प्रवीण सिंह पुण्डीर चौकी प्रभारी लक्खीबाग, एएसआई राजेश शाह, कॉन्स्टेबल कर्णपाल और कॉन्स्टेबल मोहन राम।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!