- स्कूल से एलईडी टीवी आदि चोरी करने वाले 3 चोर चढे पुलिस के हत्थे
- आरोपी के पास प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर से चोरी एलईडी टीवी आदि बरामद
हरिद्वार 20 सितंबर, कल गुरुवार 19 सितंबर को शिकायतकर्ता महबूब हसन राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर बुजुर्ग लक्सर हरिद्वार द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर बुजूर्ग के कमरे मे लगी LED T.V 109cm मोडल नंबर 43F43305 टीवी का रिमोर्ट रंग काला SAMPARK T.V किट Box N0- 581 व उसका रिंमोर्ट चोरी करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली लक्सर में एफआईआर दर्ज की गयी ।
घटना को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कतोवाली लक्सर को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा आरोपी की धरपकड़ हेतु तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से स्थानीय स्तर पर मैनुअली जानकारी जुटाकर कल गुरुवार 19 सितंबर को रात्रि में पुलिस टीम द्वारा 3 आरोपियों को राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर बुजूर्ग से चोरी की एलईडी टीवी आदि के सामान के साथ पकडा गया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- राहुल पुत्र भूषण निवासी मौहम्मदपुर बुजुर्ग थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार, अक्षय पुत्र विजेन्द्र निवासी मौहम्मदपुर बुजुर्ग थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार ओर महबूब पुत्र ईदरीश निवासी कासमपुर नवादा थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद सामान :- Reconnect LED T.V 109cm, 2 काले रंग के रिमोट ओर SAMPARK T.V किट Box N0- 581
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई हरीश गैरोला, हेड कॉन्स्टेबल शूरवीर सिह ओर रविन्द्र सिह।