11.2 C
Dehradun
Tuesday, December 24, 2024

पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकड़ी 26 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब

  • पुलिस ने चैकिंग के दौरान सेंट्रो कार न० UA07-L-5209 मे 06 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद व गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर गोदाम में छुपा कर रखी गई 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
  • पुलिस द्वारा कुल 26 पेटी अवैध अलग-अलग चंडीगढ़ मारका रॉयल स्टाइल व फोर्स वन मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की गई 
  • पुलिस की शराब तस्कर व गोदाम मालिक के संबंध में पूछताछ जारी 

देहरादून/ऋषिकेश दिनांक 30 मई, एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत के द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके चलते पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश महोदय के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के अनुपालन में गठित टीम द्वारा
कल शाम गढ़ी तिराहा श्यामपुर के पास चेकिंग के दौरान एक सेंट्रो कार को चेकिंग के लिए रोका तो उसके चालक द्वारा अपने कर तेजी से आगे की और भगा दी। जिसपर पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा किया गया तो उसका चालक कार छोड़कर भाग गया। मौके पर ड्राइवर सीट के बगल में बैठे व्यक्ति को पकड़कर गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

पुलिस द्वारा मौके पर गिरफ्तार अभियुक्त आशीष कुमार श्रीवास्तव उम्र 43 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जयप्रकाश निवासी रुस्तमपुर जिला गोरखपुर हालिया निवासी- किराएदार शर्मा जी का मकान बनखंडी ऋषिकेश द्वारा बताया गया कि मुझे अक्षत नाम के व्यक्ति ने 4-5 दिन पहले ही काम पर रखा है। यह माल अक्षत का है, तथा उसके द्वारा नेपाली तिराहे के पास एक एक गोदाम बना रखा है। जहां से हम लोग यह 6 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर आए हैं। वहां पर शराब की और पेटियां भी रखी हुई हैं, जिनको मैं पकड़ा सकता हूं। कोविड- कर्फ्यू के कारण सभी जगह शराब के ठेके बंद हो रखे हैं। जिस कारण आजकल शराब दोगुनी तिगुनी कीमत में आसानी से बिक रही है। उक्त अभियुक्त की निशानदेही पर उपरोक्त गोदाम में जाकर तलाशी ली गई तो वहां पर 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब अलग-अलग चंडीगढ़ मारका रॉयल स्टाइल व फोर्स वन मार्का बरामद हुई। पकड़े गए अभियुक्त से अन्य शराब तस्करों व गोदाम मालिक के विषय में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। फरार अभियुक्त अक्षत की तत्काल गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दी गई है। गिरफ्तार अभियुक्त की कॉल डिटेल निकाल कर शराब तस्करी में संलिप्त लोगों के विषय में भी जांच कर सभी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।फरार अभियुक्त अक्षत की तलाश कर रही है तथा उसके बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

बरामद अंग्रेजी शराब

कुल 26 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब अलग-अलग चंडीगढ़ मारका रॉयल स्टाइल व फोर्स वन मार्का बरामद

1- 6 पेटी चंडीगढ़ अंग्रेजी शराब सेंट्रो कार से बरामद

2- 20 पेटी चंडीगढ़ अंग्रेजी शराब गोदाम से बरामद

3- सेंट्रो कार न० UA07-L-5209

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!