- हरिद्वार पुलिस ने दबोचे 2 नटवरलाल मैकेनिक
- वाहन चोरी कर पार्ट्स की अदला बदली का खेल रहे थे खेल
- आरोपी मैकेनिक नंबर प्लेट, इंजन व चेचिज नंबर बदल कर आंखों में झोंक रहे थे धूल
- बाइक, फर्जी कागज व बाइक खोलने के उपकरण बरामद
हरिद्वार 2 मई, जनपद में दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है।
ग्राम हरजोली जट में कुछ व्यक्तियों द्वारा बीती 1 जून गुरूवार को बाइक के इंजन नंबर, चेचिस नंबर बदल कर फर्जी तरीके से कागज तैयार कर बाइक को उपयोग में लाए जाने संबंधी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर 2 आरोपी मैकेनिकों को खुली हुई बाइक व बाइक के फर्जी कागजों के साथ दबोचा गया। मौके से फरार 2 आरोपी मैकेनिकों अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
मौके पर बरामद बाइक पर अंकित इंजन व चेचिस नंबर का मिलान करने पर बाइक गुरुकुल नारसन निवासी व्यक्ति के नाम होना व बाइक घर पर होना पाया गया।
जिस पर अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर पर धारा 41/102 सीआरपीसी व 420, 467, 468, 471 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त मैकेनिक- संदीप पुत्र रामपाल निवासी हरजोली जट कोतवाली मंगलौर हरिद्वार और सुमित पुत्र कालूराम निवासी कगवली कोतवाली मंगलौर हरिद्वारl
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद सामान- एक अदद मोटरसाइकिल, एक अदद चाबी, पाना, पेचकश, हथौड़ी, अन्य कागजात
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- इंस्पेक्टर इंचार्ज मनोज मेनवाल, एसआई हाकम सिंह, हेड कांस्टेबल विकास, कॉन्स्टेबल अरविंद, कांस्टेबल किशन देव राणा और पीआरडी धर्मेंद्र।