- एसओजी देहात व ऋषिकेश पुलिस की संयुक्त टीम ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में तीन अलग अलग ब्रांड की 16 (सोलह) पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर UK07-AG-5607 सीजदेहरादून 30 जून, जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अनुपालन में एसपी देहात व सीओ ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीम गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा
1- शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।
गड़ी तिराहा श्यामपुर ऋषिकेश के पास पास चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर UK07-AG- 5607 के चालक को रोककर चेक किया तो गाड़ी की डिग्गी में अवैध 10 (दस) पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। शराब के विषय में पूछताछ करने पर बताया कि मेरे द्वारा सुबह भी गड़ी श्यामपुर में किसी के घर पर अवैध शराब उतारी गई है। जिस पर उस व्यक्ति को साथ ले जाकर उसकी निशानदेही पर जगमोहन कलूड़ा के घर से अलग अलग ब्रांड की 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। इन शराब तस्करों से कुल 16 पेटी अंग्रेजी शराब (मैकडॉवल, 8 पीएम व इंपिरियल ब्लू तीन अलग-अलग ब्रांड) तथा स्विफ्ट डिजायर UK 07-AG- 5607 बरामद की गई है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कार को वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है।
शराब के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त संजय डिमरी पुत्र धर्मानंद डिमरी निवासी मैक्स स्कूल के पास बंजारावाला थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 38 वर्ष तथा फरार अभियुक्त जगमोहन कलूड़ा निवासी गढ़ी श्यामपुर ऋषिकेश। अभियुक्त संजय डिमरी को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम शिशुपाल सिंह नेगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, एसआई ओम कांत भूषण (प्रभारी एसओजी देहात),एसआई शांति प्रसाद चमोली( एसओजी देहात), कांस्टेबल सोनी कुमार (एसओजी देहात), कांस्टेबल नवनीत सिंह नेगी(एसओजी देहात), कांस्टेबल कमल जोशी(एसओजी देहात), कांस्टेबल अनित कुमार, कांस्टेबल सचिन राणा, कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल नीरज कुमार