- हरिद्वार में नकली सीमेन्ट फैक्ट्री का किया भन्डाफोड
- नामी ब्रांड का 50 हजार रुपये का नकली सीमेन्ट एवं सीमेंट बनाने के उपकरण बरामद
हरिद्वार/भगवानपुर 17 मई, थाना भगवानपुर पुलिस को मंगलवार 16 मई को सूचना मिली कि जंगू राणा अपने घर पुहाना मे नकली सीमेन्ट बना रहा है जो पहले भी जेल जा चुका है सूचना पर भगवानपुर पुलिस टीम ने पुहाना मे अभियुक्त के घर पर दबिश दी तो अभियुक्त मौके से फरार हो गया तथा अभियुक्त के घर से नकली सीमेन्ट के कट्टे व सीमेन्ट बनाने का सामान व उपकरण बरामद किये गये ।
पुलिस टीम द्वारा मौके पर अल्टाट्रेक सीमेन्ट के इन्जीनियर को बुलाया गया जिनके द्वारा बरामद सीमेन्ट को नकली सीमेन्ट होना बताया । उपरोक्त सम्बन्ध मे थाना भगवानपुर पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
फरार अभियुक्त की तलाश जारी है ।
नाम पता फरार अभियुक्त जंगूराणा पुत्र मुमताज निवासी पुहाना थाना भगवानपुर हरिद्वार।
नकली फैक्ट्री से बरामद माल– 84 कट्टे नकली सीमेन्ट अल्ट्राट्रेक, 200 खाली कट्टे अल्ट्राट्रेक, 1 अदद लोहे का स्टेड, 1 अदद टीन की बडी सी कूप और 2 कट्टे सीमेन्ट अन्ट्राट्रैक खुले हुयेl
जंगू राणा का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी जेल जा चूका है। मुकदमा अपराध संख्या 242/17 धारा 420 आईपीसी व 51/63 कापीराईट एक्ट और मुकदमा अपराध संख्या 138/16 धारा 323/504/506 आईपीसी के विभिन्न थानों में दर्ज हैंl
नकली फैक्ट्री का खुलासा करने वाली पुलिस टीम- एसएसआई सतेन्द्र सिह, एसआई दीपक चौधरी, हैड कॉन्स्टेबल विपिन कुमार और कॉन्स्टेबल अजय जोशी।