25.2 C
Dehradun
Thursday, September 19, 2024

पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, नकली नोट समेत 6 आरोपी दबोचे

  • एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने किया धमाकेदार खुलासा 
  • नकली नोट छापने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 6 अभियुक्त दबोचे
  • 2 लाख, 25 हजार 500 रुपए के नकली नोट बरामद
  • 2 लैपटॉप, 3 आइफोन, 1 एनरॉइड़ 1 जिओ का कीपेड़ फोन, 2 प्रिंटर, नोट छापने व जाली नोट तैयार करने के उपकरण व 2 बाइक बरामद
  • You Tube से देखकर ली थी नोट छापने की ट्रेनिंग, छोटी मोटी खरीदारी हेतु उपयोग में लाते थे जाली नोट
  • देहरादून में किराए के मकान में रह कर चला रहे थे जाली नोटों का कारोबार
  • अमीर बनने के लिए अपनाया शॉर्टकट, हरिद्वार पुलिस ने किया धाराशाही
  • अभियुक्त मोहित व विशाल थे पूरे प्लान के मास्टरमाइंड, मोहित पूर्व में दुष्कर्म के मामले में भी जा चुका है जेल
  • मोहित व निखिल कुमार पूर्व में भी नकली नोट छापने में व बजार में चलाने के मामले में हिमाचल प्रदेश के थाना नाहन से जा चुके जेल

हरिद्वार 19 सितंबर, एसएसपी द्वारा दिए गए सख्त दिशा निर्देशों पर पूरे जनपद में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके लगातार सफल परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सुमन नगर पुलिया पर संदिग्ध दो मोटर साइकिलों में सवार 4 संदिग्धों को रोककर उनके कब्जे से 500 के 44 नोट कुल 22 हजार रूपये बरामद कर अभियुक्तों को धारा 178, 179, 180, 182, 61(2) B.N.S में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने अन्य साथी मोहित और विशाल के साथ सुद्धोवाला प्रेमनगर देहरादून में किराए के कमरे पर लैपटॉप व प्रिन्टर की मदद से नकली नोट बनाने का काम करना बताया।

जिसपर कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा बिना देरी के प्रकाश में आए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग टीमें गठित कर सुद्धोवाला प्रेमनगर से अभियुक्त मोहित पुत्र राजेन्द्र को दबोच कर उसके कब्जे से 500 रुपये के 200 नकली नोट कुल 1 लाख रूपये व उसके किराए के कमरे से एक लैपटॉप, प्रिंटर, 2 ब्लेड़ कटर, 2 चमकीली ग्रीन टेप, व नोट छापने के सामान के साथ तथा दूसरी पुलिस टीम द्वारा दून एनक्लेव पटेल नगर देहरादून से अभियुक्त विशाल पुत्र राजेश को 500 के 207 नकली नोट कुल 1 लाख 3 हजार 500 रूपये, एक लैपटॉप, एक प्रिन्टर व नकली नोट बनाने का सामान (2 प्रिन्टर इंक जेट एचपी कम्पनी, 2 कटर, 2 केंची , 1 पेपर कटर, 3 ब्लेड़ कटर , 2 चमकीली ग्रीन टेप, व नोट बनाने का सामान, कटिंग करने के बाद शेष कतरन के साथ दबोचा गया। अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 181 BNS की बढ़ोतरी की गई।

अभियुक्तों ने अपराध करने का तरीका बताया अभियुक्तगण सुनियोजित तरीके से लेपटॉप में स्केन कर रखे हुए 500 रुपये के असली नोट से जाली नोट तैयार करते थे तथा इन नकली नोटो को अपने साथियो कें माध्यम से देहरादून व हरिद्वार के बाजारों में चलाते थे। ये लोग ज्यादातर भीडभाड़ वाले दुकानों या बुजुर्ग दुकानदारों के पास छोटी–मोटी खरीदारी करने के लिये जाली नोटों को चलाते थे तथा दुकानदार से शेष असली नोट प्राप्त कर लेते थे। इस तरह से ये लोग बाजार से मोटा मुनाफा उठाते थे।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :-  सौरभ पुत्र जसबीर निवासी गांधी कालोनी थाना देवबंद जिला सहारनपुर यूपी उम्र 21 वर्ष (5वीं पास), निखिल कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम शांह जहापुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर यूपी उम्र 24 वर्ष (12वीं पास), अनंतबीर पुत्र स्व. जिले सिह–  निवासी लोकराड़ थाना बाबूगढ छावनी जिला हापुड़ यूपीउम्र 43 वर्ष (12वीं पास), नीरज पुत्र राजेश निवासी गांधी कालोनी देवबंद सहारनपुर यूपी उम्र 21 वर्ष (5वीं पास), मोहित पुत्र राजेन्द्र निवासी सरसावा जिला सहारनपुर यूपी  (12वीं पास) ओर  विशाल पुत्र राजेश निवासी गांधी कालोनी देवबंद जिला सहारनपुर उम्र 23 वर्ष (8वीं फेल)।

मोहित व निखिल कुमार पूर्व में भी नकली नोट छापने में व बजार में चलाने के मामले में हिमाचल प्रदेश के थाना नाहन से जेल जा चुके है व मोहित पूर्व में दुष्कर्म के मामले में भी थाना विकासनगर जनपद देहरादून से भी जेल जा चुका है व अभियुक्त सोरभ पूर्व में थाना पटेलनगर देहरादून से बेग छीनने के मामले में जेल जा चुका है।

पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ मे अभियुक्त सौरभ पुत्र जसबीर ने बताया कि वह मूल रूप से गांधी कालोनी थाना देवबंद जिला सहारनपुर यूपी का निवासी है जिसने पाँचवी तक पढ़ाई की है व अविवाहित है। मां बाप की मृत्यु होने के पश्चात सौरभ के दोनो भाइयों जो हलवाई का काम करते हैं ने इसे बेदखल कर दिया था। आरोपी विशाल व नीरज सगे भाई है जो सौरभ के दोस्त हैं व एक ही गांव के हैं। दोनो भाई चंद्रबनी देहरादून में किराए का कमरा लेकर प्रिंटर व लैपटॉप के माध्यम से जाली नोट बनाने का काम करते थे। सौरभ पिछले 15-20 दिन नीरज व विशाल के साथ उनके किराए के कमरे पर रहा जहां विशाल के माध्यम से मोहित के साथ दोस्ती हुई।
मोहित भी सुद्धोवाला देहरादून में किराए के कमरे में रह कर प्रिंटर व लैपटॉप से 500 के नकली नोट छापता है। लालच में आकर आरोपी सौरभ भी इनके साथ जुड़ गया।

अभियुक्त निखिल कुमार -12वीं तक पढा है जो पूर्व में हरिद्वार में ही रहता था व एकम्स कम्पनी में सिक्योरिटी की जॉब करता था। अभियुक्त 2021 में नाहन हिमाचल प्रदेश से नकली नोटो के केश में जेल जा चुका है।
आरोपी अपने गांव साथी मोहित के साथ जो नकली नोट बनाने में माहिर था के कहने पर विशाल व मोहित से नकली नोट लेकर अनंतवीर के माध्यम से नकली नोटो से समान खरीद कर उपयोग में लाता था।

अभियुक्त अनंतबीर पुत्र स्व.  जिले सिह मूल रूप से लोकराड़ थाना बाबूगढ छावनी जिला हापुड़ यूपी का निवासी है जो वर्ष 2001 में बंगाल इन्जिनयर सैन्टर में भर्ती हुआ था तथा 2004 में एक्सीडेंट होने के कारण आर्मी की नौकरी छोड दी।वर्ष 2022 में GRP नजीवाबाद जिला बिजनौर से लूट के मामले मे जेल गया था। इसी बीच अपने किसी दोस्त के माध्यम से मोहित से मुलाकात होने पर इस धंधे में आया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद सामान :- अभियुक्तों से बरामद कुल 2 लाख 25 हजार 500 रूपये, 2 बाइक(1 प्लसर ओर 1 ड्यूक), 2 लैपटॉप एचपी कम्पनी, 2 प्रिन्टर इंक जेट एचपी कम्पनी, 4 कटर, 2 केंची , 1 पेपर कटर , 3 कटर , 5 चमकीली ग्रीन टेप, 1 पैन ड्राईव व नोट बनाने का सामान, कटिंग करने के बाद शेष कतरन।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एएसपी/ सीओ सदर, जितेन्द्र मेहरा (IPS), इन्स्पेक्टर इंचार्ज कमल मोहन भण्डारी कोतवाली रानीपुर, एसएसआई नितिन चौहान, कोतवाली रानीपुर, एसआई विकास रावत, एसआई सुनील रमोला, एसआई अमित नौटियाल, एएसआई  सुबोध घिल्डियाल, हेड कॉन्स्टेबल गोपीचन्द, कॉन्स्टेबल दीप गौड, कॉन्स्टेबल जयदेव, कॉन्स्टेबल करम तोमर ओर कॉन्स्टेबल उदय सभी कोतवाली रानीपुर हरद्वार।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!