- पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दबोचा शातिर मोबाइल चोर
- मोबाइल चोर से चोरी के 5 मोबाइल बरामद
- चोर से बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 60 हजार रूपये
हरिद्वार 27 मई, बीती 26 मई को आकिल पुत्र अलीशेर निवासी छतरपुर जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी सिडकुल हरिद्वार द्वारा उसके कमरे से मोबाइल चोरी होने संबंधी मुकदमा थाना सिडकुल पर दर्ज कराया गया था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 12 घंटे के भीतर ही अभियुक्त नाजिम पुत्र मुन्ने को टेंपो स्टैंड रोशनाबाद से चोरी के मोबाइल व अन्य 4 मोबाइल फोन के साथ दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद माल –2 मोबाइल फोन रेडमी, 2 मोबाइल फोन रियल मी और 1 मोबाइल फोन वीवो कम्पनी। चोर से बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 60 हजार रूपये
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त- नाजिम पुत्र मुन्ने निवासी ग्राम खुदागंज थाना खुदागंज जिला शाहजहांपुर उ0प्र0 हाल पता रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र 21 वर्ष।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:- एसआई संदीप चौहान और एएसआई सुभाष रावत।