हरिद्वार/भगवानपुर 17 अगस्त, शिकायतकर्ता नासिर सिकन्दरपुर भैंसवाल द्वारा बीती 18 जुलाई को अपनी दुकान जिला पंचायत मार्किट भगवानपुर से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो मोबाईल फोन सैमसंग कम्पनी के चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 505/2023 में अभियोग पंजीकृत करवाया गया। पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से अभियुक्त 1-अंश लोबरा 2-ललित पंवार को चोरी किये गये 2 मोबाईल सैमंसग कम्पनी के साथ पकड़ा गया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- ललित पंवार पुत्र सूरज पंवार निवासी ई ब्लाक मकान नंबर 80 पेरामाउन्ट कालोनी दिल्ली रोड,थाना कोतवाली सदर बाजार , जिला सहारनपुर और अंश लोबरा पुत्र रामचन्द्र निवासी मकान नंबर 541, न्यू आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली सदर बाजार जिला सहारनपुर यूपी।
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद :- सेमसंग कम्पनी के 2 मोबाईल।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई विपिन कुमार, कॉन्स्टेबल उबैद उल्ला और कॉन्स्टेबल दीपक।