23.3 C
Dehradun
Wednesday, September 10, 2025
Advertisement
spot_img

दून में बैटरियां एवं टायर चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा

  • सड़क किनारे खड़े वाहनों से बैटरियां एवं टायर चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्तों को दून पुलिस के किया गिरफ्तार
  • अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 4 बैटरी, 2 टायर मय रिम तथा घटना में प्रयुक्त आईसर ट्रक बरामद

देहरादून/ऋषिकेश 26 अक्टूबर, शिकायतकर्ता प्रभुनाथ गुसाई निवासी जोशियादा उत्तरकाशी के द्वारा कोतवाली में एक लिखित तहरीर दी गई की 16 अक्टूबर 2023 को मेरे ड्राइवर मुकीम ने रात 9 बजे गुमानीवाला शिव मंदिर के पास मेरा ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर UK10 CA 5588 खड़ा किया था, जब ड्राइवर सुबह ट्रक के पास आया तो ट्रक के दोनों पिछले टायर रिम सहित व अन्य सामान चोरी हो गया था, प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 543/2023 धारा 379 आईपीसी अभियोग पंजीकृत किया गया।

दूसरे शिकायतकर्ता गजेंद्र सिंह नेगी पुत्र बचन सिंह नेगी निवासी मनसा देवी गुमानी वाला ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई की 24 अक्टूबर 2023 को समय रात्रि 11:00 बजे मेरे दो वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर UK 14 CA 5005 तथा UK14 CA 3003, जो की खांड गांव निकट आरटीओ के पास खड़े थे, किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दोनो वाहनों की चार बैटरियां चोरी कर ली गई है। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 544/23 धारा 379 आईपीसी अभियोग पंजीकृत किया गया।

उक्त घटनाओं के खुलासे हेतु कोतवाली ऋषिकेश में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा उच्च स्तरीय पतारसी/ सुरागरसी करते हुए तथा सीसीटीवी कैमरे फुटेज की सहायता से चोरी की उपरोक्त घटनाओं से संबंधित अभियुक्तों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो दो व्यक्तियों के द्वारा अपने वाहन आईसर ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर UP 11 BT 7146 का प्रयोग कर उपरोक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम देना प्रकाश में आया। जिसके पश्चात दोनों अभियुक्तों को दिनांक 25 अक्टूबर 2023 को मनसा देवी फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया तथा चोरी में प्रयुक्त आईसर ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर UP 11 BT 7146, चोरी की गई चार बैटरियां तथा दो टायर मय रिम बरामद किए गए।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- मसरूर पुत्र असलम निवासी ग्राम उग्राह थाना गागलहेड़ी, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश और शाहबाज पुत्र मेहताज निवासी ग्राम उग्राह थाना गागलहेड़ी, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश।

 गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद  :- ट्रक की 4 बैटरी, एमआरएफ कंपनी के मय रिम 2 टायर और आईशर ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर UP11BT7146 चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई जगत सिंह, चौकी प्रभारी श्यामपुर, हेड कॉन्स्टेबल अमित राणा, कॉन्स्टेबल शीशपाल, कॉन्स्टेबल कुलदीप और कॉन्स्टेबल दिनेश मेहर।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!