14 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

पुलिस ने चोरी की पांच बाइक व एक स्कूटी सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

उधमसिंह नगर/ गदरपुर, बीती 8 जून मंगलवार को दिनेशपुर रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को रोका, तथा उनसे बाइक के कागजात दिखने को कहा परन्तु उनके पास बाइक के कागजात नहीं थे। पुलिस ने उन्हें पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की तो मामला पकड़ में आया। इसके बाद आज बुद्धवार को पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। चोरी की एक स्कूटी व पांच बाइक सहित दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इनमें एक आरोपी कुछ दिनों पहले ही तीन माह के लिए पैरोल पर छूटा है।

आज बुधवार को एएसपी प्रमोद कुमार, सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि कुछ दिनों से दोपहिया वाहनों की कई घटनाये सामने आ रही थी वाहन चोर गिरोह को पकड़ने के लिए थानाध्यक्ष सतीश कापड़ी के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया। करीब 40 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद संदिग्धों की पहचान हो पाई। आठ जून को दिनेशपुर रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को रोका। उनके पास बाइक के कागजात नहीं थे। आरोपितों ने अपना नाम विजय विश्वास पुत्र सुरेंद्र विश्वास निवासी चंदनगढ़ थाना दिनेशपुर, सागर राय पुत्र दीपक राय निवासी वार्ड नंबर एक प्लाटेशन थाना दिनेशपुर बताया। बताया कि गदरपुर, बाजपुर व दिनेशपुर से बाइक व स्कूटी चोरी की हैं। उनकी निशानदेही पर निर्माणधीन बाईपास मुकन्दपुर गांव के सामने झाड़ियों से पांच बाइक व एक स्कूटी बरामद कीं। विजय विश्वास पूर्व में बाइक चोरी में जेल जा चुका है। 26 मई 2021 को तीन माह के पैरोल पर आया हुआ है। उसने दो बाइक सागर राय के साथ जेल जाने से पूर्व चुराई। स्कूटी सागर राय ने गदरपुर से चुराई। इसके अलावा भी तीन बाइक आरोपितों ने चोरी कीं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 379/411 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि सागर राय नशे की लत पूरी करने के लिए बाइक चोरी करने लगा था और वह चोरी की एक बाईक को केवल आठ हजार रुपये में बेच देते थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!