24 C
Dehradun
Thursday, July 3, 2025

पुलिस ने हत्या सहित लूट के शातिर अपराधी को माल सहित दबोचा

  • पुलिस ने डोईवाला में हुई हत्या सहित लूट घटना का किया सफल खुलासा 
  • पुलिस ने हत्या सहित लूट के शातिर अपराधी को लूट के मोवाइल, सिम व हत्या में प्रयुक्त पेंचकस सहित किया गिरफ्तार  

देहरादून 24 अप्रैल, शिकायतकर्ता अमित कुमार विज पुत्र अशोक कुमार विज निवासी हरिपुर नवादा देहरादून द्वारा बीती 22 अप्रैल को कोतवाली डोईवाला पर अपनी मोसी के लडके की मोवाइल लूट कर हत्या करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । घटना के बारे में अवगत कराया कि आकाश सेन पुत्र विमल सैन निवासी नवादा देहरादून जो राजा रानी ट्रैवल्स की टैक्सी चलाता था ,जो 17 अप्रैल को एयर पोर्ट पर सवारी छोडने के बाद डोईवाला सौंग नदी के पुराने पुल के रास्ते पर गाडी नंबर uk07 tb 8818 खडी करके आराम कर रहा था, समय लगभग दोपहर के 2.30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाडी मे घुसकर आकाश सेन पर मोवाइल लूटने की नियत से पैंचकस से हमला किया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। अज्ञात अभियुक्त ड्राइवर आकाश सैन का मोबाईल फोन लूट कर भाग गया। ईलाज के दौरान अकाश सैन की 21 अप्रैल को मृत्यु हो गयी । इस सम्बध मे कोतवाली डोईवाला पर मुकदमा बनाम अज्ञात दर्ज किया गया। विवेचना एसएसआई राकेश शाह के सुपुर्द की गयी।

इंस्पेक्टर इंचार्ज डोईवाला द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई, उक्त हत्या सहित लूट की घटना के सम्बन्ध मे डीआईजी/एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा पँजीकृत अभियोग मे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने व लूटे गये मोवाइल की बरामदगी हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये। एसपी अपराध एवं एसपी ग्रामीण के दिशा-निर्देशानुसार तथा सीओ डोईवाला के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर इंचार्ज डोईवाला थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस- पास लगे सीसीटीवी कैमरो का चैक कर हत्या सहित लूट की गम्भीर घटना के अनावरण हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए थाना क्षेत्र मे मुखबिर मामूर किये गये। अभियुक्त की तलाश करते हुये पुलिस पार्टी द्वारा केशवपुरी बस्ती से एक अभियुक्त सूरज साहनी पुत्र गुड्डू साहनी निवासी गोले वाली गली केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून को लूटे गये मोवाइल एव सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल एक लाल रंग का पेंचकस बरामद किया गया।

अभियुक्त ने वताया कि वह 17 अप्रैल को भानियावाला की तरफ से पैदल पैदल आ रहा था तथा सौगं नदी के पुराने पुल के पास एक टैक्सी गाडी खडी थी जिसमे ड्राईवर अकेले बैठा था वह भी सवारी बनकर ड्राईवर के साथ वाली सीट पर बैठकर उससे देहरादून जाने की बात करने लगा तथा कुछ देर बाद मौका उसने पाकर उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाईल फोन छीन लिया। दोनो की गाडी के अन्दर हाथापाई हुई इसी बीच गाडी के डेसबोर्ड के अन्दर रखे पेचंकस को अभियुक्त द्वारा निकालकर मृतक को मारा जो उसके नाक के अन्दर घुस गया । जिससे ड्राइवर गम्भीर रुप से घायल हो गया । अभियुक्त ने गाडी लेकर भागने का प्रयास किया परन्तु रास्ता बन्द होने के कारण पैदल- पैदल भाग गया था।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त सूरज साहनी पुत्र गुड्डू साहनी निवासी गोले वाली गली केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून उम्र-21 वर्ष।

गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद माल एक लूट का ओप्पो मोवाइल, 2 सिम कार्ड और आलाकत्ल, लोहे का पेंचकस।

जाँच अधिकारी एसपी देहात, देहरादून और सीओ डोईवाला देहरादून।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम राजेश साह इंस्पेक्टर इंचार्ज कोतवाली डोईवाला जनपद देहरादून, एसएसआई राकेश शाह, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र नेगी, कांस्टेबल रवीन्द्र टम्टा, कांस्टेबल हंसराज, कांस्टेबल नवनीत सिह एसओजी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!