- कोतवाली गंगनहर के पीड़िता से दुष्कर्म व ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रकरण में हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता
- महिला अभियुक्ता “आयशा” भी आई पुलिस गिरफ्त में
- प्रकरण में संलिप्त अभियुक्ता के पति व पति के मित्र को पूर्व में ही गिरफ्तार कर भेजा जा चुका जेल
- अपराधी कहीं भी छुपा हो, गलती की है तो जेल जाना तय है : एसएसपी हरिद्वार
हरिद्वार 8 अगस्त, एक महिला (पीड़िता) के गाजियाबाद से अपने जान पहचान के एक व्यक्ति के साथ कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत आकर अपने साथ हुए दुष्कर्म संबंधी प्रकरण में कोतवाली गंगनहर में मुकदमा अपराध संख्या 457/2023, धारा 328/376(2)(N)/120बी भादवि दर्ज कराया गया था जिसमें पाए गए तथ्यों के आधार पर अभियोग में धारा 323/ 506/ 342 भादवि व 5/6 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई थी।
मामला संज्ञान में आते ही हरिद्वार पुलिस द्वारा न सिर्फ सही घटना से आमजन को रू-ब-रू कराया गया बल्कि प्रकरण में मात्र 12 घंटे के भीतर अभियुक्त मौहम्मद शाकिब व नदीम को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भी भेजा गया।
आज उक्त घटना में संलिप्त महिला अभियुक्ता आयशा उर्फ खुशी जो पुलिस के डर से लगातार फरार चल रही थी, को पुलिस टीम द्वारा रामनगर रुड़की कचहरी से धर दबोचा गया है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्ता :- आयशा उर्फ खुशी पत्नी मोहम्मद शाकिब निवासी मकान नंबर 387 प्रधान पट्टी बरला थाना छपार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- महिला एसआई अंशु चौधरी, हेड कॉन्स्टेबल अमित शर्मा और कॉन्स्टेबल विनीता।