30.7 C
Dehradun
Friday, July 4, 2025

मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दवाओं का व्यापार करने वाला अभियुक्त पुलिस ने दबोचा

  • मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दवाओं का व्यापार करने की सूचना पर संयुक्त टीम की औचक छापेमारी
  • गोदाम में रखी अवैध नशीली दवाओं की खेप के साथ एक अभियुक्त आया गिरफ्त में
  • अभियुक्त की क्राइम हिस्ट्री के साथ-साथ जुटाई जा रही है अन्य जानकारी
  • ड्रग इंस्पेक्टर की शिकायत पर थाना कलियर में अभियुक्त के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा

हरिद्वार 25 जनवरी, मुख्यमंत्री उतराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’’ के सफल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश पर काम करते हुए पुलिस टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर रुड़की की मौजूदगी में 24 जनवरी को छापेमारी करते हुए नई बस्ती कलियर में मस्जिद के निकट स्थित मेडिकल स्टोर के पीछे गोदाम से अवैध नशीली दवाइयों के भंडारण एवं बिक्री करते हुए अभियुक्त जुनेद आलम पुत्र सईद आलम निवासी बुद्दाहड़ी पोस्ट मरगूबपुर थाना पथरी को भारी मात्रा में अवैध स्वापक औषधियां के साथ दबोचा।

ड्रग इंस्पेक्टर रुड़की द्वारा बरामदगी के आधार पर थाना कलियर में धारा 8/22 एनडीपीएस ऐक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उक्त नशीली दवाइयों का भंडारण वह कलियर में नवयुवकों को बिक्री करने के लिए करता था। जिससे उसे अच्छा मुनाफा हासिल होता था। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद माल – 9000 ट्रामाडोल कैप्सूल, 100 शीशी कोडिन सिरप और 1000 एल्कोजोरम टेबलेट।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा, एसओ कलियर जहांगीर अली, एसआई नवीन नेगी, हेड कांस्टेबल इलियास अली, हेड कांस्टेबल जमशेद अली, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार और कांस्टेबल राहुल नेगी।

एलआईयू टीम- एसआई राजेंद्र राय, हेड कांस्टेबल हनीफ और कांस्टेबल अमित गिरी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!