देहरादून 2 अगस्त, बीती 18 जुलाई को कोतवाली डोईवाला पर शिकायतकर्ता निवासी: हर्रावाला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी 21 वर्षीय पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है। जिस पर थाना डोईवाला पर युवती की गुमशुदगी पंजीकृत की गई। 21 जुलाई 2024 को उक्त गुमशुदा युवती स्वंय वापस आयी, जिसके द्वारा अपने पिता को बताया गया की निशांत नाम का लडका उसे बहला फुसलाकर उसके साथ शादी करने का झांसा देकर उसे अपने साथ सेलाकुई स्थित अपने कमरे पर ले गया, जहां उक्त युवक द्वारा युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये तथा किसी को भी इस सम्बन्ध में बताने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मुकदमा सँख्या 228/24 धारा 69/351(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित करते हुए आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये। गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा 31 जुलाई 2024 को अभियुक्त निशान्त माहतो पुत्र शैलेश माहतो निवासी ग्राम धनौली थाना बैना जिला नालन्दा बिहार उम्र 19 वर्ष को सेलाकुई से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- निशान्त माहतो पुत्र शैलेश माहतो निवासी ग्राम धनौली, थाना बैना, जिला नालन्दा, बिहार, उम्र 19 वर्ष
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- महिला उपनिरीक्षक सीमा कोहली, कॉन्स्टेबल विकास रावत और दिनेश रावत।